गया: जिले के टिकारी में मेडिकल स्टोर संचालक के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद प्रशासन ने कई सख्त कदम उठाए हैं. कई जगहों की बैरिकेटिंग कर आवाजाही पर रोक लगा क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया. कोरोना संक्रमित युवक के सभी स्वजनों और सम्पर्क में आने वाले सभी लोगो का स्वाब नमूना जांच के लिए भेजा गया है.
SDO ने दी जानकारी
टिकारी एसडीओ मनोज कुमार ने बताया कि क्षेत्र में कोरोना संक्रमित पाये जाने पर कई क्षेत्र को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के मुख्य बाजार, किला अंदर, लाव को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. एसडीओ ने कहा कि उक्त जोन में किसी भी तरह की दुकान नहीं खुलेगी और लोगों की आवाजाही नहीं हो सकेगी.
लोगों लोगों की आवाजाही पर लगी रोक
मुख्य बाजार के थाना के पास रहने वाले मेडिकल स्टोर संचालक और किला अंदर की शिक्षिका के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद प्रशासन ने मर्ग को सील कर दिया है. इसके साथ ही लोगों की आवाजाही पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई. वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के कई मुहल्ले में मुहल्लेवासियों द्वारा एहतियातन बैरिकेटिंग कर लोगो की आवाजाही पर रोक लगाई गई. प्रशासन ने शहर के थाना के पास, बस स्टैंड के पास, जैन मंदिर के पार्क और किला अंदर मुहल्ले में बैरिकेटिंग कर दी गई है.
41 लोगों का लिया गया नमूना
अनुमण्डल अस्पताल प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमित युवक के स्वजन और उनके संपर्क में आये लोगो के साथ साथ संक्रमित व्यक्ति के स्वजनों का स्वाब नमूना एक साथ रेड क्रॉस में लिया गया. अस्पताल के पैथोलोजिस्ट मनीष कुमार, मनोरंजन कुमार सहित अन्य लोगों की ओर से ओर कुल 41 लोगों का स्वाब नमूना लिया गया व गया कोरोना जांच के लिए भेजा गया.
सेवानिवृत शिक्षक निकले कोरोना पॉजिटिव
शहर के बाड़ा मुहल्ले के रहने वाले सेवानिवृत शिक्षक रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाये गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिनों श्राद्ध क्रम में शामिल होने गये शिक्षक की अचानक तबियत बिगड़ी. स्वजनों की ओर से मेडिकल ले जाये जाने पर उनका स्वाब नमूना लिया गया. रविवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें मगध मेडिकल अस्पताल में आइसोलेट किया गया.
क्षेत्र को सैनिटाइज करने की उठी मांग
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए क्षेत्र के लोगों ने क्षेत्र को सैनिटाइज करवाने की मांंग की है. नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र राज ने नपं प्रशासन से क्षेत्र को पुनः सैनिटाइज कराने की मांग की. उन्होंंने कहा कि ने कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप के शुरुआती चरणों में नपं प्रशासन द्वारा अग्निशमन की मदद से शहर के सभी हिस्सों को सैनिटाइज कराया गया था. शहर को सैनिटाइज की अब आवश्यकता है. बता दें कि राज के मांग का समर्थन क्षेत्र के शशिभूषण मिश्रा, अरुण अनिल, महेश्वर सिंह, मो अनवारुल हसन, जयशंकर प्रसाद, राजकुमार वर्मा सहित कई लोगो ने किया है.