गया: भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (BJP MP Sushil Modi) सोमवार को गया दौरे पर थे. इस दौरान विष्णुपद मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुशील मोदी ने (Sushil Modi Statement On Ban CBI Entry In Bihar) कहा कि बिहार की महागठबंधन सरकार सीबीआई का कंसेंट वापस ले रही है, यह सब लालू के प्रभाव में हो रहा है. इस दौरान उन्होंने महागठबंधन सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आखिर बकरे की अम्मा कब तक खैर मनायेगी.
पढ़ें- बिहार के मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी के विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में जाने पर BJP ने उठाए सवाल
सीबीआई को जनरल कंसेंट में पूछने की जरूरत नहीं होतीः सुशील मोदी ने कहा कि जनरल कंसेंट में सीबीआई को पूछने की जरूरत नहीं होती है. कोई भी मामले की जांच की जा सकती है. वहीं अब सिलेक्टिव कंसेंट यानि राज्य सरकार ने कंसेंट वापस ले लिया. अब राज्य सरकार ने अनुमति वापस ले लिया कि हर मामले के लिए हमारे पास आना पड़ेगा. हम अनुमति देगें तो उसी मामले की सीबीआई जांच होगी.
लालू-तेजस्वी के दबाव में नीतीशः सुशील मोदी ने कहा कि बिहार सरकार लालू-तेजस्वी के दबाव में है. यही कारण है कि सीबीआई को दिया जनरल कंसेंट था, उस अनुमति को वापस ले रही है. अब कोई नए मामले की जांच बगैर अनुमति के नहीं हो सकती है. कहा कि भ्रष्टाचार को दबाना चाहते हैं, तभी तो सरकार की अनुमति के बिना सीबीआई जांच नहीं कर सकती है. सुशील मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दबाव में हैं और निर्णय नहीं ले सकते हैं.
कोर्ट में दे दें कि हमारे ऊपर सारे आरोप फर्जीः सुशील मोदी ने कहा कि वैसे भी तेजस्वी-लालू को ही वे मुख्यमंत्री मानते हैं. महागठबंधन सरकार जब सीबीआई का कंसेंट वापस ले रही है तो बिहार सरकार हाई कोर्ट-सुप्रीम कोर्ट में भी पिटिशन दे दे कि लालू-तेजस्वी के ऊपर जो भी मामले हैं. वह फर्जी हैं और यह लोग निर्दोष हैं व जांच की कोई आवश्यकता नहीं है. सारे मामले को वापस ले लिया जाए.
बकरे की अम्मा कब तक खैर मनायेगीः बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि फिर भी हम आज भी कहते हैं कि बकरे की अम्मा कब तक खैर मनायेगी. अब यह हालत है कि सीबीआई का कंसेंट वापस लिया जा रहा है. इसके बीच कहा कि वास्तविक मुख्यमंत्री कौन हैं, यह सवालिया घेरे में है. लालू को लगता है कि 118 विधायक उनके साथ हैं तो इधर नीतीश जी को लगता है कि वह मुख्यमंत्री हैं. बिहार सरकार लालू के दबाव में है.
जदयू को तोड़ेंगे लालूः सुशील कुमार मोदी ने कहा कि लालू जदयू को तोड़ने की फिराक में है. उन्हें 2-4 विधायक घट रहे हैं. ऐसे में तोड़ने का प्रयास वे लोग कर रहे हैं. सुशील मोदी ने कहा कि हम तोड़ने में विश्वास नहीं करते हैं. वहीं विष्णुपद मंदिर में मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी के प्रवेश पर कहा कि अब तक इस मामले को लेकर माफी तक नहीं मांगी गई है.
मंत्री मोहम्मद इसराईल मंसूरी को माफी मांगनी चाहिएः भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि विष्णुपद मंदिर में गैर हिंदुओं का प्रवेश करना वर्जित है. इसके बावजूद बिहार सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री मोहम्मद इसराईल मंसूरी मंदिर के अंदर प्रवेश कर गए. इतना ही नहीं उसके बाद उन्होंने बयानबाजी भी की. लेकिन अब तक खेद प्रकट नहीं किया. जबकि उन्हें खेद प्रकट करना चाहिए था.
प्रबंधकारिणी समिति ने किया सम्मानितः विष्णुपद मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शंभू लाल विट्ठल सहित अन्य पंडा समाज के लोगों ने मंदिर के गर्भगृह में उन्हें पूजा कराई. इस दौरान सुशील मोदी देवघाट भी गए. जहां उन्होंने रबर डैम का जायजा लिया. इस दौरान विष्णुपद मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के लोगों के द्वारा उन्हें पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत किया.
पढ़ें-बिहार के मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी के विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में जाने पर BJP ने उठाए सवाल