ETV Bharat / city

गया: भाई-बहन के हीं पावन पर्व कर्मा पूजा पर तालाब में डूबने से भाई की मौत - पावन पर्व

विकास अपने सगे भाई अमित के साथ कर्मा पूजा के लिए हीं मिट्टी लाने गया था. इसी क्रम में दोनों भाईयों का पैर फिसल गया, और दोनों गड्ढे में जा गिरे. अमित तो बच गया, लेकिन पानी में डूबने से विकास की मौत हो गई.

बच्चे की मौत
author img

By

Published : Sep 9, 2019, 12:31 PM IST

गया: जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के पुनवा गांव में तालाब में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई. मृतक अपने भाई के साथ करमा पूजा के लिए तालाब के किनारे से मिट्टी लाने गया था. इसी दौरान पैर फिसलने से वह तालाब में जा गिरा. तालाब में अधिक पानी होने कि वजह से उसकी मौत हो गई.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

गड्ढे में गिरने से हुई मौत
मृतक पुनवा निवासी धनंजय पाण्डेय का बेटा है, जिसका नाम विकास पाण्डेय है. विकास की उम्र 13 वर्ष थी. भाई-बहन के पर्व करमा के दिन हीं उसकी मौत हो गई. वह अपने सगे भाई अमित के साथ करमा पूजा के लिए हीं मिट्टी लाने गया था. इसी क्रम में दोनों भाईयों का पैर फिसल गया, और दोनों गड्ढे में जा गिरे. एक भाई ने तो किसी तरह अपनी जान बचा ली, लेकिन दूसरा भाई खुद को नहीं बचा पाया. अंतत: पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई.

गया
गांव मेें पसरा मातम

भाई-बहन के हीं पावन पर्व के दिन हुई मौत
आपको बता दें कि कर्मा पूजा बहन अपने भाई की लंबी उम्र के लिए करती है. इसी पूजा की मिट्टी लाने में एक भाई की मौत होने पर पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. वहीं, घर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उनके घर का चिराग उन्हें छोड़कर जा चुका है.

गया: जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के पुनवा गांव में तालाब में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई. मृतक अपने भाई के साथ करमा पूजा के लिए तालाब के किनारे से मिट्टी लाने गया था. इसी दौरान पैर फिसलने से वह तालाब में जा गिरा. तालाब में अधिक पानी होने कि वजह से उसकी मौत हो गई.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

गड्ढे में गिरने से हुई मौत
मृतक पुनवा निवासी धनंजय पाण्डेय का बेटा है, जिसका नाम विकास पाण्डेय है. विकास की उम्र 13 वर्ष थी. भाई-बहन के पर्व करमा के दिन हीं उसकी मौत हो गई. वह अपने सगे भाई अमित के साथ करमा पूजा के लिए हीं मिट्टी लाने गया था. इसी क्रम में दोनों भाईयों का पैर फिसल गया, और दोनों गड्ढे में जा गिरे. एक भाई ने तो किसी तरह अपनी जान बचा ली, लेकिन दूसरा भाई खुद को नहीं बचा पाया. अंतत: पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई.

गया
गांव मेें पसरा मातम

भाई-बहन के हीं पावन पर्व के दिन हुई मौत
आपको बता दें कि कर्मा पूजा बहन अपने भाई की लंबी उम्र के लिए करती है. इसी पूजा की मिट्टी लाने में एक भाई की मौत होने पर पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. वहीं, घर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उनके घर का चिराग उन्हें छोड़कर जा चुका है.

Intro:वजीरगंज थाना क्षेत्र पुनवा गांव में एक बच्चे का मौत तालाब में डूबने से हो गया। मृतक अपने भाई के साथ करमा पूजा के लिए तालाब के किनारे से मिट्टी लेने गया था इसी क्रम पैर फिसला तालाब जाकर गिर गया। तालाब में पानी अधिक होने से मृतक विकास पाण्डेय का मौत हो गया।Body:वजीरगंज थाना क्षेत्र के पुनवा गांव में भाई- बहन के पर्व करमा के दिन पानी में डूबकर एक 13 वर्षीय बच्चे की मौत होगी। मृतक पुनवा निवासी धनंजय पांडे का पुत्र विकास पांडे है।वह अपने सगे भाई अमित के साथ करमा पूजा के लिए मिट्टी लाने आहर में गया था।पैर फिसलने से दोनों भाई गड्ढे में जा डुबे,एक तो बाल बाल बच गया लेकिन दूसरे को मौत पानी मे डूबने से होंगया।

भाई के दीर्घायु जीवन के लिए बहन करती है करमा पूजा। इसी पूजा की मिट्टी लाने में एक भाई की मौत होने पर पूरा गांव में मातम पसरा हुआ है। घर मे परिजनों रो रोकर बुरा हाल है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.