ETV Bharat / city

कांग्रेस ने किया सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन, जीएसटी और नोटबंदी सहित अन्य मुद्दों पर किया घेराव - राज्य सरकार

दरभंगा जिला कांग्रेस कमिटी ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जिला समाहरणालय स्थित धरनास्थल पर धरना दिया. धरना प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने सरकार को जीएसटी, नोटबंदी सहित कई अन्य मुद्दों पर घेरा.

धरना
author img

By

Published : Nov 23, 2019, 5:11 AM IST

दरभंगा: बढ़ती बेरोजगारी और घटती अर्थव्यवस्था के खिलाफ जिला कांग्रेस कमिटी ने केंद्र सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

कई मुद्दों पर सरकार को घेरा
धरना प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान समय में देश बदत्तर आर्थिक हालात, नव जवान किसानों की बदहाली, सार्वजनिक संपत्ति के निजीकरण जैसी समस्याओं से जूझ रहा है, जिसका जिम्मेदार केंद्र सरकार है. साथ ही नीतीश कुमार के 15 वर्षों के शासनकाल में राज्य गिरती शिक्षा व्यवस्था, कानून व्यवस्था, सिंचाई आदि समस्याओं से जूझ रहा है.

darbhanga
सीताराम चौधरी, जिला अध्यक्ष, कांग्रेस कमिटी

सरकार पर लगाया आरोप
इस धरना को संबोधित करते कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सीताराम चौधरी ने कहा कि भारत में रोजगार का अवसर निम्न स्तर पर पहुंच गया है. एनएसएसओ की रिपोर्ट के अनुसार इस साल बेरोजगारी दर पिछले 45 सालों में सबसे अधिक है. कई कंपनियों में लोगों को नौकरी से निकालना, नोटबंदी और असंतुलित जीएसटी की वजह से उद्योग धंधों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. इन्हीं सब विषयों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया.

कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन

यह भी पढ़ें- शीतकालीन सत्र: सुशील मोदी ने सदन में पेश किया 12457 करोड़ से अधिक का द्वितीय अनुपूरक बजट

दरभंगा: बढ़ती बेरोजगारी और घटती अर्थव्यवस्था के खिलाफ जिला कांग्रेस कमिटी ने केंद्र सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

कई मुद्दों पर सरकार को घेरा
धरना प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान समय में देश बदत्तर आर्थिक हालात, नव जवान किसानों की बदहाली, सार्वजनिक संपत्ति के निजीकरण जैसी समस्याओं से जूझ रहा है, जिसका जिम्मेदार केंद्र सरकार है. साथ ही नीतीश कुमार के 15 वर्षों के शासनकाल में राज्य गिरती शिक्षा व्यवस्था, कानून व्यवस्था, सिंचाई आदि समस्याओं से जूझ रहा है.

darbhanga
सीताराम चौधरी, जिला अध्यक्ष, कांग्रेस कमिटी

सरकार पर लगाया आरोप
इस धरना को संबोधित करते कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सीताराम चौधरी ने कहा कि भारत में रोजगार का अवसर निम्न स्तर पर पहुंच गया है. एनएसएसओ की रिपोर्ट के अनुसार इस साल बेरोजगारी दर पिछले 45 सालों में सबसे अधिक है. कई कंपनियों में लोगों को नौकरी से निकालना, नोटबंदी और असंतुलित जीएसटी की वजह से उद्योग धंधों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. इन्हीं सब विषयों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया.

कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन

यह भी पढ़ें- शीतकालीन सत्र: सुशील मोदी ने सदन में पेश किया 12457 करोड़ से अधिक का द्वितीय अनुपूरक बजट

Intro:बढ़ती बेरोजगारी और घटती अर्थव्यवस्था के खिलाफ दरभंगा जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा केंद्र सरकार के विरुद्ध एक दिवसीय धरना देते हुए देश के बदत्तर आर्थिक हालत, नव जवान किसानों की बदहाली, सार्वजनिक संपत्ति का निजीकरण तथा नीतीश कुमार के 15 वर्षों के शासनकाल में राज्य में गिड़ती शिक्षा व्यवस्था कानून व्यवस्था, सिंचाई आदि के विरोध में जिला समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर धरना देते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जम नारेबाजी की।


Body:वही धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि धार्मिक आस्था संस्कृतिक कर्तव्य एवं भारत-पाकिस्तान की काल्पनिक चकाचौंध के भ्रामक तथ्यों की बयार लाकर देश की मूल संरचना पर कुठाराघात के साथ-साथ देश के अंदर ही अंदर खोखले करने की पुरजोर साजिश नरेंद्र मोदी की सरकार एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक द्वारा की जा रही है। जिसका परिणाम है कि सोने की चिड़िया माना जाने वाला हमारा समृद्ध देश भयंकर बेरोजगारी, बेहाल अर्थव्यवस्था, कृषि संकट, महंगाई, व्यापार की तालाबंदी और बैंक घोटाले के कड़वा सच में जूझ रहा है। यूं कहे कि भारत आज आर्थिक आपातकाल के दौर से गुजर रहा है।


Conclusion:वहीं कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सीताराम चौधरी ने कहा कि भारत में रोजगार का अवसर तो बिल्कुल ही अपनी निम्न स्तर पर पहुंच गया है और एनएसएसओ की सरकारी रिपोर्ट के आधार पर बेरोजगारी दर 45 वर्षों में सर्वाधिक माना गया है। विभिन्न कंपनियों में छटनी और सरकारी उपक्रमों की ख़स्ताहाली से लाखों नौकरीपेशा लोग सड़क पर आंसू बहा रहे हैं। नोटबंदी और असंतुलित जीएसटी उद्योग धंधा का बंटाधार हो गया और आज के दिन में जीडीपी अपने सबसे निचले पायदान पर पहुंच गया है। नया निजी निवेश 16 सालों में सबसे निचले स्तर पर है। घरेलू बचत 20 सालों में सबसे कम है। भारत के बचत की संपूर्ण दर 34.6% रह गई है, जो 7 सालों में सबसे कम है।

Byte ---------------------

सीताराम चौधरी, जिलाध्यक्ष दरभंगा जिला कांग्रेस कमेटी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.