दरभंगा: 25 अप्रैल को शहर के राज मैदान में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर तैयारिंयां जोरों पर हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय इन तैयारियों का जायजा लेने दरभंगा राज मैदान पहुंचे. जहां उन्होंने पीएम की रैली पर 2 लाख से भी ज्यादा लोगों के पहुंचने का दावा किया.
नित्यानंद राय ने कहा कि 25 अप्रैल को होने वाली पीएम की रैली में दो लाख से भी ज्यादा लोग आएंगे. न केवल दरभंगा बल्कि आस पास के क्षेत्रों से भी लोग राज मैदान पहुंचेगें. उन्होंने बताया कि इस चुनावी सभा मे 5 लोकसभा क्षेत्रों दरभंगा, मधुबनी, झंझारपुर, समस्तीपुर और उजियारपुर से एनडीए कार्यकर्ता शामिल होंगे.
बिहार में लोकसभा चुनावों को लेकर एनडीए गठबंधन जी जान से चुनाव प्रचार में लगा हुआ है. दरभंगा प्रमंडल में आने वाली इन पांचों सीटों के एनडीए उम्मीदवारों को पीएम मोदी की इस सभा से काफी उम्मीदें हैं. 29 अप्रैल को चौथे चरण में दरभंगा में मतदान है. ऐसे में पीएम की इस सभा को चुनाव के ठीक पहले का गेम चेंजर माना जा रहा है.