दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले में ओवरब्रिज पर दुर्गा पूजा की सजावट (Durga Puja Decoration in Darbhanga) का बांस खोलने के दौरान एक मजदूर संजय कुमार की पुल से गिरकर मौत (Laborer Dies in Darbhanga) हो गई. घटना के बाद मृतक मजदूर के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हैे. हादसे से नाराज आक्रोशित लोगों ने कटहलबाड़ी ओवरब्रिज (Kathalbari Overbridge) को चारों तरफ से जाम कर दिया.
ये भी पढ़ें- औरंगाबादः प्लेस ऑफ सेफ्टी से 33 बाल कैदी फरार, खाना नहीं मिलने पर की थी तोड़फोड़
हादसा विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी ओवरब्रिज पर हुआ. दरअसल मजदूर चूनाभट्टी दुर्गा पूजा समिति की ओर से पुल पर लगाए गए बांस को खोल रहा था. इस दौरान पुल से होकर गुजर रहे एक ऑटो ने रेलिंग में टक्कर मार दी जिससे मजदूर करीब 70 फीट नीचे गिर गया.
मजदूर का सिर फटने से मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद विश्वविद्यालय थाना प्रभारी सत्य प्रकाश झा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. आक्रोशित लोग मुआवजा की मांग कर रहे थे. मृतक के चचेरे भाई मिथिलेश महतो ने बताया कि ओवरब्रिज पर पूजा समिति की ओर से सजावट के लिए बांस बांधा जाता है जो कि गैरकानूनी है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: दरभंगा में बंगाली समाज की महिलाओं ने सिंदूर खेलकर मां दुर्गा को दी विदाई
मृत मजदूर के चचेरे भाई ने कहा कि- 'भाई मजदूरी के लिए आया था जिसकी गिरने से मौत हो गई. मृतक के पांच छोटे-छोटे बच्चे हैं. वे लोग उनके भरण-पोषण के लिए मुआवजे की मांग को लेकर पुल जाम कर रहे हैं. पूजा समिति और ऑटो चालक पर एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए.'
विश्वविद्यालय थाना प्रभारी सत्य प्रकाश झा चुनाभट्टी पूजा समिति के लोगों से पूछताछ की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- कुशेश्वरस्थान: JDU के गढ़ में अब तक नहीं जल पाया है RJD का लालेटन
ये भी पढ़ें- हत्यारे को गिरफ्तार करने दिल्ली से दरभंगा पहुंची पुलिस, भाग निकला विजय साहनी