दरभंगाः लॉकडाउन के दौरान फोर व्हीलर वाहन पर 'एक्स एमएलए कैंडिडेट' लिखकर चलना मधुबनी के एक नेताजी को भारी पड़ गया. दरभंगा की विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने उन्हें कटहलबाड़ी चौक पर पकड़ लिया और उनकी गाड़ी को ज़ब्त कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पूछे जाने पर नेताजी ने बताया कि विधानसभा चुनाव में वे मधुबनी के बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी थे. इस लिहाज से एक्स एमएलए कैंडिडेट हुए.
इसे भी पढ़ेंः ऐसे कैसे चलेगा सरकार? प्राइवेट अस्पतालों में लगाए जा रहे सरकारी अस्पताल के वेंटिलेटर
पूछने पर दिया उटपटांग जवाब
पुलिस ने जिस व्यक्ति को पकड़ा है, उसने अपना नाम मनोज झा है. मौजूद पत्रकारों ने जब उससे सवाल पूछा कि आखिर एक्स एमएलए कौन सा पद होता है? उसके बाद पहले तो उसने अंग्रेजी बोलकर बरगलाने का प्रयास किया. फिर उसने अपना नाम बताते हुए कहा कि मधुबनी के बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय कैंडिडेट थे. उसने एक्स एमएलए कैंडिडेट का मतलब बताते हुए कहा कि कैंडिडेट का मतलब विद्यार्थी होता है. अगर वे एक्स एमएलए नहीं होते तो विधायक होते.
इसे भी पढ़ेंः गंगा में लाश मामला : मानवाधिकार आयोग ने केंद्र, उत्तर प्रदेश और बिहार को नोटिस जारी किया
पुलिस कर रही कार्रवाई
विश्वविद्यालय थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश झा ने कहा कि लॉकडाउन के उल्लंघन के मामले में मनोज झा नाम के एक व्यक्ति को पकड़ा गया है. उसकी गाड़ी को जब्त कर ली गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.