दरभंगा: जिले के मेडिकल कॉलेज और अस्पताल सहित शहर के अधिकांश इलाकों में बारिश का पानी घुस गया है. जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, बारिश थमने के बाद नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने अस्पताल परिसर पहुंचकर जलजमाव का जायजा लेते हुए बताया कि कॉलेज और अस्पताल परिसर से जल निकासी के लिए पंपिग सेट लगाकर पानी निकलवाने के साथ ही ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया जा रहा है.
जलजमाव से सभी परेशान
गौरतलब है कि अस्पताल परिसर से पानी की निकासी के लिए नगर निगम की ओर से तीन पंपिंग सेट लगाए गए हैं. इसके बाद भी कॉलेज और अस्पताल परिसर में जलजमाव के कारण डॉक्टरों और मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, मेडिसिन विभाग में मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वार्ड तक खाना पहुंचाने के लिए अस्पताल के कर्मियों को भी काफी दिकक्तें उठानी पड़ रहीं हैं.
सड़कों पर उतरे नगर आयुक्त
जलजमाव की स्थिति को देखते हुए नगर आयुक्त घनश्याम मीणा खुद सड़कों पर उतर चुके हैं. उन्होंने बताया कि शहर के सभी नालों की सफाई करवा दी गई थी. इस कारण पानी तेजी से निकल रहा है. सभी नालों के आउटलेट प्वाइंट्स को देखा गया है. कहीं भी पानी नहीं रुक रहा. उन्होंने कहा कि जहां से पानी निकल रहा है. वहां ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव के साथ ही फॉगिंग भी की जा रही हैं. जिससे यहां पर कोई भी नई समस्या पैदा न हो. नगर आयुक्त ने कहा कि जल्द ही जलजमाव की समस्या से निजात पा लिया जाएगा.