दरभंगा: सिंहवाड़ा में बड़े व्यवसायी रमण कुमार ठाकुर के अपहरण के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है. दरभंगा के एसएसपी बाबू राम ने जिले की पुलिस को अलर्ट करते हुए सभी थानाध्यक्षों को पैदल गश्ती करने का आदेश दिया. साथ ही दुकानदारों को जागरूक कर गुणवत्तापूर्ण सीसीटीवी कैमरा लगाने की अपील करने को कहा. साथ ही जिन दुकानों में पहले से सीसीटीवी कैमरा लगे हैं, उसकी गुणवत्ता की जांच करने को भी कहा.
दुकानों में लगे कैमरे का लिया जायजा
इसी को लेकर प्रशिक्षु आइपीएस सैयद इमरान मसूद सहित कई पुलिस पदाधिकारियों ने लहेरियासराय थाना क्षेत्र के कई प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरा की गुणवत्ता की जांच की. कई जगहों पर जांच के दौरान कुछ बेहतर, कुछ बंद, तो कुछ कैमरे ऐसे भी पाए गए, जिसकी तस्वीर बेहतर नहीं थी. इसे देखते हुए प्रशिक्षु आइपीएस ने दुकानदारों को जागरूक करते हुए बेहतर कैमरा का उपयोग करने की सलाह दी.
सीसीटीवी के माध्यम से घर बैठे करें दुकान की निगरानी
प्रशिक्षु आइपीएस ने कहा कि कई बार ऐसा देखा गया है कि कैमरे की गुणवत्ता अच्छी नहीं होने के कारण अपराधियों की पहचान नहीं हो पाती है. उन्होंने दुकानदारों से दुकान के अंदर और बाहर दोनों तरफ सीसीटीवी कैमरा लगाने का आग्रह किया, ताकि दुकानदार घर बैठे मोबाइल के जरिए पूरी निगरानी कर सके. पुलिस की बात सुनकर कई व्यवसायियों ने सहमति जताई और बेहतर कैमरा लगाने का आश्वासन दिया.
यह भी पढ़ें- दरभंगाः स्वर्ण व्यवसायी 2 दिनों से लापता, परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका