ETV Bharat / city

अलर्ट मोड पर दरभंगा एयरपोर्टः सभी यात्रियों को कोरोना जांच का निर्देश, दो विशेष मेडिकल टीम गठित - etv live

दरभंगा एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी कर दिया गया है. ओमिक्रॉन वैरिएंट को देखते हुए निर्देश है कि जितने भी यात्री आएंगे उन सभी की जांच करनी है. इसके लिए दो टीम भी बनाए गए हैं.

दरभंगा एयरपोर्ट
दरभंगा एयरपोर्ट
author img

By

Published : Dec 4, 2021, 9:10 PM IST

दरभंगाः भारत में कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मरीज मिलने के बाद दरभंगा एयरपोर्ट ( Darbhanga Airport ) पर अलर्ट जारी कर दिया गया है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं. एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले सभी यात्रियों की जांच की जा रही है. कोरोना की जांच के लिए दरभंगा एयरपोर्ट पर दो मेडिकल ऑफिसर को विशेष टीम के साथ तैनात किया गया है. जिले में भी स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारियों को इस नए वैरिएंट को लेकर कई निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें- हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर टीकाकरण कैंप का रियलिटी चेक: सबकी अपनी दलील, ऐसे तो जीत जाएगा कोरोना !

'मैं अभी दिल्ली से आ रहा हूं. मैंने कोविशील्ड के दोनों टीके लगा लिए थे. जैसे ही मैंने देखा कि एयरपोर्ट बाहर डॉक्टरों की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ जांच में लगी हुई है, तो एक भारतीय होने के नाते हमने भी अपनी जांच करा ली है. कोरोना के रोकथाम के लिए यह बेहद जरूरी है. इसमें सभी लोगों को सहायता करनी चाहिए.' -कीर्ति झा आजाद, दरभंगा के पूर्व सांसद सह पूर्व क्रिकेटर

ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर अलर्ट मोड पर दरभंगा एयरपोर्ट

'राज्य सरकार एवं जिलाधिकारी के निर्देश पर दो मेडिकल टीम का गठन किया गया है. जो दो पालियों में एयरपोर्ट पर तैनात रहेगा और बाहर से यात्रा कर लौट रहे सभी लोगों की जांच करना है. उसके बाद ही उन्हें बाहर जाने दिया जा रहा है. अभी तक कोई संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं. राज्य सरकार ने निर्देश दिया है कि विदेश से आने वाले लोगों की जांच होगी. तथा संक्रमित लोगों को 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रहना होगा.' -डॉ. एसएम आलम, मेडिकल ऑफिसर, दरभंगा

बता दें कि बिहार में इस समय कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 29 हैं. जबकि कुल स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा 7 लाख 14 हजार 111 है. वहीं रिकवरी दर 98.33 प्रतिशत है. 24 घंटे में 1 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जबकि पटना एम्स दो मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है.

वहीं, बिहार में कोरोना जांच की संख्या 05 करोड़ 64 लाख से ज्यादा पहुंच गई है. अब तक कुल 05 करोड़ 64 लाख 29 हजार 780 जांच की जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 1 लाख 91 हजार 597 जांच की गई.

ये भी पढ़ेंः मंगोलिया से बोधगया आए शिष्टमंडल में से एक शक्स निकला कोरोना पॉजिटिव, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

दरभंगाः भारत में कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मरीज मिलने के बाद दरभंगा एयरपोर्ट ( Darbhanga Airport ) पर अलर्ट जारी कर दिया गया है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं. एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले सभी यात्रियों की जांच की जा रही है. कोरोना की जांच के लिए दरभंगा एयरपोर्ट पर दो मेडिकल ऑफिसर को विशेष टीम के साथ तैनात किया गया है. जिले में भी स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारियों को इस नए वैरिएंट को लेकर कई निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें- हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर टीकाकरण कैंप का रियलिटी चेक: सबकी अपनी दलील, ऐसे तो जीत जाएगा कोरोना !

'मैं अभी दिल्ली से आ रहा हूं. मैंने कोविशील्ड के दोनों टीके लगा लिए थे. जैसे ही मैंने देखा कि एयरपोर्ट बाहर डॉक्टरों की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ जांच में लगी हुई है, तो एक भारतीय होने के नाते हमने भी अपनी जांच करा ली है. कोरोना के रोकथाम के लिए यह बेहद जरूरी है. इसमें सभी लोगों को सहायता करनी चाहिए.' -कीर्ति झा आजाद, दरभंगा के पूर्व सांसद सह पूर्व क्रिकेटर

ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर अलर्ट मोड पर दरभंगा एयरपोर्ट

'राज्य सरकार एवं जिलाधिकारी के निर्देश पर दो मेडिकल टीम का गठन किया गया है. जो दो पालियों में एयरपोर्ट पर तैनात रहेगा और बाहर से यात्रा कर लौट रहे सभी लोगों की जांच करना है. उसके बाद ही उन्हें बाहर जाने दिया जा रहा है. अभी तक कोई संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं. राज्य सरकार ने निर्देश दिया है कि विदेश से आने वाले लोगों की जांच होगी. तथा संक्रमित लोगों को 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रहना होगा.' -डॉ. एसएम आलम, मेडिकल ऑफिसर, दरभंगा

बता दें कि बिहार में इस समय कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 29 हैं. जबकि कुल स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा 7 लाख 14 हजार 111 है. वहीं रिकवरी दर 98.33 प्रतिशत है. 24 घंटे में 1 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जबकि पटना एम्स दो मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है.

वहीं, बिहार में कोरोना जांच की संख्या 05 करोड़ 64 लाख से ज्यादा पहुंच गई है. अब तक कुल 05 करोड़ 64 लाख 29 हजार 780 जांच की जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 1 लाख 91 हजार 597 जांच की गई.

ये भी पढ़ेंः मंगोलिया से बोधगया आए शिष्टमंडल में से एक शक्स निकला कोरोना पॉजिटिव, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.