दरभंगा: कोरोना वायरस की वजह से जारी देशव्यापी लॉक डाउन से वायरस के संक्रमण का खतरा कम हो रहा है. लेकिन, इससे दिहाड़ी मजदूरों और सड़क पर जिंदगी काटने वाले लोगों के लिए भारी मुसीबत पैदा हो गई है. ऐसे लोगों का सहारा उनकी मेहनत-मजदूरी ही थी. ऐसे लोगों पर आश्रित परिवारों की जिंदगी अब लॉक डाउन से संकट में पड़ गई है. शहर के ऐसे गरीब लोगों की मदद के लिए सिविल कोर्ट के सब जज सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव दीपक कुमार आगे आए हैं. उनकी टीम कई तरीकों से राशन और अन्य जरूरी सामान इकठ्टा कर गरीबों में बांट रही है.
जिला प्राइवेट कंपाउंडर संघ भी सहयोग में हुआ शामिल
सोमवार को इस अभियान में सब जज के साथ जिला प्राइवेट कंपाउंडर संघ भी शामिल हुआ. संघ के सदस्य संतोष कुमार ने इस टीम के साथ मिल कर कर्पूरी चौक के पास लोगों के बीच राशन और अन्य जरूरी सामान का वितरण किया. इस इलाके में शहर के बहुत से रिक्शा-ठेला चालक रहते हैं जो रोज कमाने-खाने वाले लोग हैं. लॉक डाउन की वजह से इनके परिवारों पर संकट आ गया है.
'लोगों के जीने के अधिकार की रक्षा हो'
सब-जज दीपक कुमार ने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकार लोगों की कानूनी मदद तो करता ही है, मुसीबत के समय जरूरी सामान और आर्थिक मदद भी करता है. हम ऐसा करते हैं ताकि लोगों के जीने के अधिकार की रक्षा हो सके. उन्होंने कहा कि इस विश्व व्यापी महामारी के दौर में उनकी टीम जरूरतमंद लोगों की तब तक मदद करेगी जब तक कि यह संकट टल नहीं जाता है.