ETV Bharat / city

'मेरी वजह से JDU बनी तीसरे नंबर की पार्टी, बदले की भावना से CM ने हमारे परिवार को तोड़ा'

कुशेश्वरस्थान में चुनाव प्रचार के लिए आए चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जात-पात की राजनीति करने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि सीएम ने मुझसे बदला लेने के लिए मेरे परिवार को तोड़ने की साजिश रची, क्योंकि मेरी वजह से ही विधानसभा चुनाव में जेडीयू (JDU) तीसरे नंबर की पार्टी बन गई.

चिराग पासवान
चिराग पासवान
author img

By

Published : Oct 18, 2021, 5:49 PM IST

दरभंगा: कुशेश्वरस्थान और तारापुर उपचुनाव (Kusheshwarsthan and Tarapur By-election) को लेकर बिहार की सियासत इन दिनों गरमायी हुई है. तमाम दलों के नेता अपने-अपने उम्मीदवारों की जीत के लिए चुनाव प्रचार में जुटे हैं. इसी क्रम में एलजेपी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने भी कुशेश्वरस्थान में हैं. जहां उन्होंने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर उनकी पार्टी और परिवार को तोड़ने का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें: राहुल, लालू और चिराग के बीच है समझौता, जनता सब समझ रही, मतदान के दिन देगी जवाब: RLJP

एलजेपी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान कुशेश्वरस्थान सीट पर चुनाव प्रचार के लिए सोमवार को दरभंगा पहुंचे. जहां उन्होंने बाबा कुशेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना कर अपनी प्रत्याशी की जीत की कामना की. चिराग ने कहा कि आर्शीवाद यात्रा में हमलोगों को भारी जनसमर्थन मिला था. बिहार की जनता उनके साथ है. लिहाजा उन्हें पूरा भरोसा है कि न केवल कुशेश्वरस्थान बल्कि तारापुर सीट पर एलजेपी (रामविलास) के उम्मीवारों की जीत होगी.

चिराग पासवान का बयान

मीडिया से बातचीत करते हुए चिराग ने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों से बिहार के लोग नफरत करते हैं. इसीलिए 2020 के विधानसभा में जेडीयू (JDU) दूसरे से खिसककर तीसरे नंबर की पार्टी बन गया. जो यह दर्शाता है कि दोनों सीटों पर लोक जनशक्ति पार्टी की ही जीत होगी और बिहार की राजनीति की नई दिशा और दशा को तय करेगी.

ये भी पढ़ें: तारापुर में 'तेज' हुआ राजद का चुनावी प्रचार, नेता प्रतिपक्ष ने 40 गांव का किया दौरा

जमुई सांसद ने कहा कि नीतीश कुमार वास्तव में जात-पात की राजनीति करते हैं. उन्हें क्षेत्र के विकास से कोई मतलब नहीं है. अगर होता तो कुशेश्वरस्थान इतना पिछड़ा नहीं रहता, जबकि पिछले कई चुनावाओं से जेडीयू का ही विधायक चुनाव जीतता है.

चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने उनके पिता और एलजेपी के संस्थापक रामविलास पासवान का हमेशा अपमान किया है. उनके पिता बिहार के चौमुखी विकास के लिए हमेशा तत्पर रहते थे, लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री हमेशा उनके विकास कार्यों में बाधक बने. चिराग ने कहा कि जब नीतीश कुमार की मंशा पूरा नहीं हुई तो उन्होंने उनके परिवार को ही तोड़ने की साजिश रच दी.

दरभंगा: कुशेश्वरस्थान और तारापुर उपचुनाव (Kusheshwarsthan and Tarapur By-election) को लेकर बिहार की सियासत इन दिनों गरमायी हुई है. तमाम दलों के नेता अपने-अपने उम्मीदवारों की जीत के लिए चुनाव प्रचार में जुटे हैं. इसी क्रम में एलजेपी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने भी कुशेश्वरस्थान में हैं. जहां उन्होंने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर उनकी पार्टी और परिवार को तोड़ने का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें: राहुल, लालू और चिराग के बीच है समझौता, जनता सब समझ रही, मतदान के दिन देगी जवाब: RLJP

एलजेपी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान कुशेश्वरस्थान सीट पर चुनाव प्रचार के लिए सोमवार को दरभंगा पहुंचे. जहां उन्होंने बाबा कुशेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना कर अपनी प्रत्याशी की जीत की कामना की. चिराग ने कहा कि आर्शीवाद यात्रा में हमलोगों को भारी जनसमर्थन मिला था. बिहार की जनता उनके साथ है. लिहाजा उन्हें पूरा भरोसा है कि न केवल कुशेश्वरस्थान बल्कि तारापुर सीट पर एलजेपी (रामविलास) के उम्मीवारों की जीत होगी.

चिराग पासवान का बयान

मीडिया से बातचीत करते हुए चिराग ने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों से बिहार के लोग नफरत करते हैं. इसीलिए 2020 के विधानसभा में जेडीयू (JDU) दूसरे से खिसककर तीसरे नंबर की पार्टी बन गया. जो यह दर्शाता है कि दोनों सीटों पर लोक जनशक्ति पार्टी की ही जीत होगी और बिहार की राजनीति की नई दिशा और दशा को तय करेगी.

ये भी पढ़ें: तारापुर में 'तेज' हुआ राजद का चुनावी प्रचार, नेता प्रतिपक्ष ने 40 गांव का किया दौरा

जमुई सांसद ने कहा कि नीतीश कुमार वास्तव में जात-पात की राजनीति करते हैं. उन्हें क्षेत्र के विकास से कोई मतलब नहीं है. अगर होता तो कुशेश्वरस्थान इतना पिछड़ा नहीं रहता, जबकि पिछले कई चुनावाओं से जेडीयू का ही विधायक चुनाव जीतता है.

चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने उनके पिता और एलजेपी के संस्थापक रामविलास पासवान का हमेशा अपमान किया है. उनके पिता बिहार के चौमुखी विकास के लिए हमेशा तत्पर रहते थे, लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री हमेशा उनके विकास कार्यों में बाधक बने. चिराग ने कहा कि जब नीतीश कुमार की मंशा पूरा नहीं हुई तो उन्होंने उनके परिवार को ही तोड़ने की साजिश रच दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.