ETV Bharat / city

सांसद गोपालजी ठाकुर ने दरभंगा एयरपोर्ट का किया निरीक्षण, कहा- 'संपूर्ण विकास करना उनका सपना' - ईटीवी न्यूज

दरभंगा एयरपोर्ट के विकास कार्य (Development of Darbhanga Airport) का काम तेजी से चल रहा है. दरभंगा बीजेपी सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर ने दरभंगा एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इसका निर्माण पूरा होने के साथ ही दरभंगा एयरपोर्ट की खूबसूरती भी बढ़ जाएगी. सुरक्षा दृष्टिकोण के मद्देनजर, इस पुल के दोनों साइड सिक्योरिटी गार्ड रूम का निर्माण किया जा रहा है.

गोपालजी ठाकुर ने दरभंगा एयरपोर्ट का किया निरीक्षण
गोपालजी ठाकुर ने दरभंगा एयरपोर्ट का किया निरीक्षण
author img

By

Published : Mar 29, 2022, 10:26 PM IST

दरभंगा: बिहार के दरभंगा बीजेपी सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर (Darbhanga BJP MP Dr Gopal Ji Thakur) ने दरभंगा एयरपोर्ट का मंगलवार को निरीक्षण (BJP MP Gopal Ji Thakur Visited Darbhanga airport) किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए दरभंगा-जयनगर NH 527B से सीधे टर्मिनल तक पहुंचने के लिए तीन करोड़ आठ लाख की लागत से एयरपोर्ट के प्रवेश गेट पर अत्याधुनिक पुल का निर्माण हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस डबल लेन पुल का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इसका निर्माण जनवरी माह में शुरू हुआ था और उम्मीद है कि अप्रैल माह के अंत तक बन कर तैयार हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- सांसद गोपाल जी ठाकुर ने लोकसभा में उठाया डीएपी एवं यूरिया खाद की पर्याप्त आपूर्ति का मामला

'नए डिजाइन में बन रहा पुल': 'यह पुल नए डिजाइन में बन रहा है और पूरे बिहार का पहला ब्रिज होगा, जिसका निर्माण रिकॉर्ड तीन महीने में पूरा किया जा रहा है. सड़क और एयरपोर्ट परिसर के बीच स्थित कमला नदी पर पुल बनाने का काम तेजी से चल रहा है और इसके पूरा होने के बाद पहुंच पथ को सीधे एयरपोर्ट के टर्मिनल से जोड़ दिया जाएगा. इस रास्ते पर शेड भी बनाया जाएगा. इसका निर्माण पूरा होने के साथ ही दरभंगा एयरपोर्ट की खूबसूरती भी बढ़ जाएगी. सुरक्षा दृष्टिकोण के मद्देनजर, इस पुल के दोनों साइड सिक्योरिटी गार्ड रूम का निर्माण किया जा रहा है. पहले यात्री 250 मीटर की लंबी दूरी तय करके टर्मिनल बिल्डिंग तक पहुंचते थे, लेकिन इस पुल के निर्माण होने के पश्चात इसकी दूरी मात्र 70 मीटर रह जाएगी, जिससे यात्रियों को धूप और बरसात में टर्मिनल बिल्डिंग जाने में काफी सुविधा होगी.' - डॉ गोपाल जी ठाकुर, बीजेपी सांसद

पुल का उद्घाटन पथ निर्माण मंत्री और सम्राट चौधरी करेंगे: दरभंगा बीजेपी सांसद ने कहा कि फिलहाल यात्रियों को एयरफोर्स स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार से होकर टर्मिनल तक पहुंचना पड़ता है. वहां तक पहुंचने में उन्हें काफी दूरी तय करनी पड़ती है. खासकर तेज धूप और बारिश के दौरान एनएच से टर्मिनल भवन तक पहुंचने में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता था. इस पुल के निर्माण के लिए, बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने 3 करोड़ 8 लाख रुपया दिया है और इसका निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने कहा की जब से दरभंगा एयरपोर्ट प्रारंभ हुआ है, तब से इस एयरपोर्ट का संपूर्ण विकास करना उनका सपना रहा है. पुल निर्माण हो जाने के पश्चात इसका उद्घाटन, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन और प्रभारी मंत्री सम्राट चौधरी करेंगे.

दरभंगा: बिहार के दरभंगा बीजेपी सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर (Darbhanga BJP MP Dr Gopal Ji Thakur) ने दरभंगा एयरपोर्ट का मंगलवार को निरीक्षण (BJP MP Gopal Ji Thakur Visited Darbhanga airport) किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए दरभंगा-जयनगर NH 527B से सीधे टर्मिनल तक पहुंचने के लिए तीन करोड़ आठ लाख की लागत से एयरपोर्ट के प्रवेश गेट पर अत्याधुनिक पुल का निर्माण हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस डबल लेन पुल का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इसका निर्माण जनवरी माह में शुरू हुआ था और उम्मीद है कि अप्रैल माह के अंत तक बन कर तैयार हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- सांसद गोपाल जी ठाकुर ने लोकसभा में उठाया डीएपी एवं यूरिया खाद की पर्याप्त आपूर्ति का मामला

'नए डिजाइन में बन रहा पुल': 'यह पुल नए डिजाइन में बन रहा है और पूरे बिहार का पहला ब्रिज होगा, जिसका निर्माण रिकॉर्ड तीन महीने में पूरा किया जा रहा है. सड़क और एयरपोर्ट परिसर के बीच स्थित कमला नदी पर पुल बनाने का काम तेजी से चल रहा है और इसके पूरा होने के बाद पहुंच पथ को सीधे एयरपोर्ट के टर्मिनल से जोड़ दिया जाएगा. इस रास्ते पर शेड भी बनाया जाएगा. इसका निर्माण पूरा होने के साथ ही दरभंगा एयरपोर्ट की खूबसूरती भी बढ़ जाएगी. सुरक्षा दृष्टिकोण के मद्देनजर, इस पुल के दोनों साइड सिक्योरिटी गार्ड रूम का निर्माण किया जा रहा है. पहले यात्री 250 मीटर की लंबी दूरी तय करके टर्मिनल बिल्डिंग तक पहुंचते थे, लेकिन इस पुल के निर्माण होने के पश्चात इसकी दूरी मात्र 70 मीटर रह जाएगी, जिससे यात्रियों को धूप और बरसात में टर्मिनल बिल्डिंग जाने में काफी सुविधा होगी.' - डॉ गोपाल जी ठाकुर, बीजेपी सांसद

पुल का उद्घाटन पथ निर्माण मंत्री और सम्राट चौधरी करेंगे: दरभंगा बीजेपी सांसद ने कहा कि फिलहाल यात्रियों को एयरफोर्स स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार से होकर टर्मिनल तक पहुंचना पड़ता है. वहां तक पहुंचने में उन्हें काफी दूरी तय करनी पड़ती है. खासकर तेज धूप और बारिश के दौरान एनएच से टर्मिनल भवन तक पहुंचने में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता था. इस पुल के निर्माण के लिए, बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने 3 करोड़ 8 लाख रुपया दिया है और इसका निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने कहा की जब से दरभंगा एयरपोर्ट प्रारंभ हुआ है, तब से इस एयरपोर्ट का संपूर्ण विकास करना उनका सपना रहा है. पुल निर्माण हो जाने के पश्चात इसका उद्घाटन, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन और प्रभारी मंत्री सम्राट चौधरी करेंगे.

ये भी पढ़ें- जल्द होगा दरभंगा एम्स का शिलान्यास: सांसद गोपाल जी ठाकुर

ये भी पढ़ें- खुशखबरीः दरभंगा एयरपोर्ट पर बन रहा है 1400 यात्री क्षमता वाला टर्मिनल, फ्लाईओवर का निर्माण भी शुरू

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.