छपराः मशरक प्रखण्ड में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के लिए वोट मांगकर घर लौट रहे मुखिया प्रत्याशी के पति को अज्ञात हमलावरों ने चाकू से गोदकर घायल कर दिया है. जख्मी व्यक्ति कन्हैया शर्मा की पत्नी खजूरी पंचायत (Khajuri Panchayat) से मुखिया का चुनाव लड़ने के लिए खड़ी हुई हैं. घायल का इलाज रेफरल पीएचसी मशरक में कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः बिहार पंचायत चुनावः चौथे चरण के लिए थम गया प्रचार, बुधवार को मतदान
घटना पंचायत के पकड़ी गाछी में रविवार की रात को हुई. जहां हमलावरों ने प्रत्याशी के पति को चाकू गोदकर जख्मी कर दिया और फरार हो गए. बताया जाता है कि व्यक्ति अपनी पत्नी के पक्ष में वोट की अपील करने गया था. वह जनता से मिलकर घर लौट रहा था. तभी पूर्व से घात लगाए अपराधियो ने उस पर हमला बोल दिया.
जानकारी के अनुसार एक ही बाइक पर सवार तीन लोगों ने उसे घेर लिया फिर एक ने चाकू गोद दिया. पेट में चाकू से हमले के बाद वो जमीन पर गिर गया. बाद में आसपास के लोगों ने उसे आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल उसकी हालत ठीक है. मामले की लिखित शिकायत मुखिया प्रत्याशी ने थाने की पुलिस को दी है.
ये भी पढ़ेंः पंचायत चुनाव को लेकर मतदाताओं से शारदा सिन्हा की अपील, कहा- वोट देकर निभाएं अपनी जिम्मेदारी
बता दें कि मशरक में आगामी 20 अक्टूबर को चुनाव होना है. चुनाव प्रचार भी अब थम चुका है. ऐसे में प्रत्याशी के पति पर जानलेवा हमला चर्चा का विषय बना है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ऐसी किसी भी घटना की जानकारी देने और मदद के लिए आप Bihar police Helpline Number- 1860 345 6999 पर कॉल कर सकते हैं.