ETV Bharat / city

सारण: जिले में अलग-अलग जगह हुए हिंसक झड़प में 2 की मौत, एक अन्य घटना में 3 लाख की लूट

जिले में अपराध की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. सारण जिले से तीन घटना सामने आ रही है, जहां भूमि विवाद को लेकर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. वहीं, पुछरी बाजार में चार की संख्या में आये बोलेरो सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े गल्ला व्यवसायी से पिस्टल के बल पर तीन लाख से अधिक रुपये लूट लिए.

saran
saran
author img

By

Published : Aug 15, 2020, 8:39 PM IST

सारण: छपरा शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित खलपूरा गांव में भूमि विवाद को लेकर एक युवक की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. वहीं रिविलगंज थाना के नयका बड़का बैजू टोला गांव में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद हुई खूनी झड़प में एक युवक की मौत गई. वहीं चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. साथ ही एक अन्य घटना में चार की संख्या में आये बोलेरो सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े गल्ला व्यवसायी श्रवण गुप्ता से पिस्टल के बल पर तीन लाख से अधिक रुपये लूट लिए.

लाठी डंडे से पीट-पीटकर कर दी हत्या
पहली घटना: खलपूरा गांव निवासी स्वर्गीय कुंज बिहारी राय का 45 वर्षीय पुत्र नंद किशोर राय बताया गया है. वहीं रविंद्र राय और उनका 24 वर्षीय पुत्र रिपु कुमार गंभीर रूप से घायल है. घटना के संबंध में बताया गया है कि भूमि विवाद को लेकर दोनों परिवार के बीच में तनाव बना हुआ था. इसी बीच शनिवार को दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ जमकर लाठी-डंडे चलाए. वहीं इस घटना में दूसरे पक्ष के लोगों ने नंद किशोर राय की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस दौरान उनके परिवार के दो सदस्य भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

अब तक नहीं हुई है प्राथमिकी दर्ज
इस घटना के बाद सूचना पाकर मुफस्सिल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा दिया. वहीं घायलों का उपचार छपरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है, जबकि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार को सौंप दिया गया है.

खूनी झड़प में एक युवक की मौत, चार घायल
दूसरी घटना: सारण जिले के रिविलगंज थाना के नयका बड़का बैजू टोला गांव में देर रात दो पक्षों के बीच खूनी झड़प में घायल एक युवक की छपरा सदर अस्पताल में मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से जख्मी चार लोगों का इलाज कराया जा रहा है. वहीं सूचना के बाद रिविलगंज थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं, अभी तक इस मामले में पुलिस कुछ भी स्पष्ट नहीं बता रही है.

छपरा
व्यवसायी से लूटे तीन लाख रुपये

लुटेरों ने व्यवसायी से तीन लाख रुपये लूटे
तीसरी घटना: पुछरी बाजार में गल्ला व्यवसायी के दिन भर की बिक्रय का रुपया रखा था, सिल्वर रंग की बोलेरो से आधा दर्जन लुटेरे एजेंसी संचालक की दुकान के पास रुक गए. जहां दो अपराधी बोलेरो से उतर कर संचालक के पास गए और जाते ही फायरिंग कर गल्ले को लेकर भाग गए. लुटेरों ने भय और दहशत कायम करने के उद्देश्य से जाते वक्त भी फायरिंग की. जिससे बाजार के लोगों ने उनका पीछा करना मुनासिब नहीं समझा.

घटना की जानकारी मिलने के बाद बनियापुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विभिन्न चेक पोस्ट पर तैनात होकर सघन वाहन जांच शुरू कर दिया. तभी सिल्वर रंग की बोलेरो को तेज गति से आते गार्ड ने रोकने का प्रयास किया. हथियार से लैस गार्ड को देख दो लुटेरे खेत के रास्ते भाग निकले. जबकि गार्ड ने दो अपराधियों को पकड़ लिया. नगरा पुलिस मौके पर पहुंच कर रुपये बरामदगी कर अपराधियों से पूछताछ में जुटी है.

सारण: छपरा शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित खलपूरा गांव में भूमि विवाद को लेकर एक युवक की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. वहीं रिविलगंज थाना के नयका बड़का बैजू टोला गांव में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद हुई खूनी झड़प में एक युवक की मौत गई. वहीं चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. साथ ही एक अन्य घटना में चार की संख्या में आये बोलेरो सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े गल्ला व्यवसायी श्रवण गुप्ता से पिस्टल के बल पर तीन लाख से अधिक रुपये लूट लिए.

लाठी डंडे से पीट-पीटकर कर दी हत्या
पहली घटना: खलपूरा गांव निवासी स्वर्गीय कुंज बिहारी राय का 45 वर्षीय पुत्र नंद किशोर राय बताया गया है. वहीं रविंद्र राय और उनका 24 वर्षीय पुत्र रिपु कुमार गंभीर रूप से घायल है. घटना के संबंध में बताया गया है कि भूमि विवाद को लेकर दोनों परिवार के बीच में तनाव बना हुआ था. इसी बीच शनिवार को दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ जमकर लाठी-डंडे चलाए. वहीं इस घटना में दूसरे पक्ष के लोगों ने नंद किशोर राय की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस दौरान उनके परिवार के दो सदस्य भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

अब तक नहीं हुई है प्राथमिकी दर्ज
इस घटना के बाद सूचना पाकर मुफस्सिल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा दिया. वहीं घायलों का उपचार छपरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है, जबकि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार को सौंप दिया गया है.

खूनी झड़प में एक युवक की मौत, चार घायल
दूसरी घटना: सारण जिले के रिविलगंज थाना के नयका बड़का बैजू टोला गांव में देर रात दो पक्षों के बीच खूनी झड़प में घायल एक युवक की छपरा सदर अस्पताल में मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से जख्मी चार लोगों का इलाज कराया जा रहा है. वहीं सूचना के बाद रिविलगंज थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं, अभी तक इस मामले में पुलिस कुछ भी स्पष्ट नहीं बता रही है.

छपरा
व्यवसायी से लूटे तीन लाख रुपये

लुटेरों ने व्यवसायी से तीन लाख रुपये लूटे
तीसरी घटना: पुछरी बाजार में गल्ला व्यवसायी के दिन भर की बिक्रय का रुपया रखा था, सिल्वर रंग की बोलेरो से आधा दर्जन लुटेरे एजेंसी संचालक की दुकान के पास रुक गए. जहां दो अपराधी बोलेरो से उतर कर संचालक के पास गए और जाते ही फायरिंग कर गल्ले को लेकर भाग गए. लुटेरों ने भय और दहशत कायम करने के उद्देश्य से जाते वक्त भी फायरिंग की. जिससे बाजार के लोगों ने उनका पीछा करना मुनासिब नहीं समझा.

घटना की जानकारी मिलने के बाद बनियापुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विभिन्न चेक पोस्ट पर तैनात होकर सघन वाहन जांच शुरू कर दिया. तभी सिल्वर रंग की बोलेरो को तेज गति से आते गार्ड ने रोकने का प्रयास किया. हथियार से लैस गार्ड को देख दो लुटेरे खेत के रास्ते भाग निकले. जबकि गार्ड ने दो अपराधियों को पकड़ लिया. नगरा पुलिस मौके पर पहुंच कर रुपये बरामदगी कर अपराधियों से पूछताछ में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.