सारण: शारदीय नवरात्र (Shardiya Navratri 2022) को लेकर लोगों मे खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. आकर्षक साज-सज्जा के कारण जिले भर के पूजा पंडाल की रौनक देखते ही बन रही है. बिहार में भी बंगाल के तर्ज पर अब एक से एक भव्य पंडाल बनने लगे हैं. छपरा जिले में कई ऐसे जगह हैं जहां पर अपने आप में कुछ अनोखे तरह के पंडाल बनाए गए हैं. जिले के जलालपुर फुटानी बाजार (Jalalpur Futani Bazar) में बैठे हुए शेर की आकृति बनाई गई है और इसी में मां दुर्गा विराज रही हैं. लोगों को ये पंडाल खूब पसंद आ रहा है.
ये भी पढ़ें- नालंदा में मनोज तिवारी ने की मां दुर्गा की पूजा, सेल्फी के लिए लगी प्रशंसकाें की भीड़
20 लाख की लागत से बना भव्य पंडाल: पंडाल निर्माताओं ने कहा कि लगभग 3 महीने से 15 से 20 कारीगर इस बैठे हुए शेर की आकृति बना रहे हैं और इसमें बांस पुआल और अन्य सामग्री का प्रयोग हो रहा है. इस पंडाल की लागत लगभग 20 लाख रुपए आई है यह अपने आप में एक अनोखा पंडाल है. इसी पंडाल में मां दुर्गा बिराज रही है. पंडाल का निर्माण करने वाले ओमप्रकाश छपरा के रहने वाले हैं. जो इसके पहले भी विभिन्न आकार के पंडाल बना चुके हैं और वह पंडाल बनाने के एक सुविख्यात कारीगर के रूप में जाने जाते हैं. इससे पहले भी वह तरह-तरह के पंडाल बना चुके हैं.
शेर के मुख में विराजी मां दुर्गा: छपरा के जलालपुर के फुटानी बाजार में बन रहा यह पंडाल एक बैठे हुए शेर की आकृति का है और इसी मां दुर्गा विराज रही है. 3 महीने के समय के बाद अब यह शेर पूरी तरह से तैयार है और माता का इसमें आगमन भी हो चुका है. यह लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है और बहुत सारे लोग केवल इस शेर को देखने के लिए जलालपुर के फुटानी बाजार पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें- दर्शनार्थियों के लिए खुला मां दुर्गा का पट, पंडालों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़