ETV Bharat / city

Crime in Chapra: घर के बाहर सो रहे किसान की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप - Saran Crime News

सारण में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या (Murder in Saran) कर दी गयी. यह घटना मझनपुरा में गांव में घटी. मृतक सुनील पांडेय अपने घर के बाहर सो रहे थे. उसी समय किसी ने उन्हें गोली मार दी. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पढ़ें पूरी खबर.

Crime in Chapra
Crime in Chapra
author img

By

Published : Jun 4, 2022, 3:56 PM IST

सारण: बिहार के सारण जिले में अपने घर के बाहर सो रहे एक किसान की गोली मारकर हत्या (Farmer shot dead in Saran) कर दी गई. यह घटना मांझी के मझनपुरा (Majhanpura in Manjhi Saran) गांव में घटी. किसान सुनील कुमार पाण्डेय की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना के पीछे आपसी रंजिश को कारण बताया जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है. मृतक के पुत्र रंजीत पांडे ने बताया कि देर रात सभी लोग खाना खाकर घर के बाहर सोए हुए थे.

ये भी पढ़ें: आरा में अपराधियों का तांडव, दिनदहाड़े दुकान में घुसकर व्यवसायी की गोली मारकर की हत्या

दो संदिग्धों को ग्रामीणों ने पकड़ा: रंजीत अपने पिता सुनील कुमार पांडे के साथ ही खटिया पर सोया हुआ था. तभी अचानक रात के 1:00 बजे फायरिंग हुई. फायरिंग की आवाज सुनकर रंजीत उठा तो उसने अपने पिता को घायल देखा और शोर मचाने पर पड़ोसी और गांव के जग गये दो लोगों को पकड़ लिया. उसके बाद परिजन और स्थानीय लोग इलाज हेतु छपरा अस्पताल ले जाने लगे लेकिन रास्ते मे ही मौत हो गई. छपरा सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है.

'मेरे पिता समाजिक व्यक्ति थे. उनके सभी लोगों से अच्छे संबंध थे. इसके चलते कुछ लोगों को जलन हो गयी थी. इसी के चलते उसके पिता की हत्या की गई है.' -रंजीत, मृतक का पुत्र.

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर और अस्पताल पहुंचकर परिजनों से पूछताछ कर रही है. इस संबंध में पुलिस ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है. पुलिस विभिन्न कोणों से इस हत्या की जांच कर रही है. इस घटना के बाद परिजनों में काफी आक्रोश है. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

ये भी पढ़ें: VIDEO : देखिए किस तरह पटना में BJP के पूर्व विधायक के भाइयों को भून डाला गया

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सारण: बिहार के सारण जिले में अपने घर के बाहर सो रहे एक किसान की गोली मारकर हत्या (Farmer shot dead in Saran) कर दी गई. यह घटना मांझी के मझनपुरा (Majhanpura in Manjhi Saran) गांव में घटी. किसान सुनील कुमार पाण्डेय की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना के पीछे आपसी रंजिश को कारण बताया जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है. मृतक के पुत्र रंजीत पांडे ने बताया कि देर रात सभी लोग खाना खाकर घर के बाहर सोए हुए थे.

ये भी पढ़ें: आरा में अपराधियों का तांडव, दिनदहाड़े दुकान में घुसकर व्यवसायी की गोली मारकर की हत्या

दो संदिग्धों को ग्रामीणों ने पकड़ा: रंजीत अपने पिता सुनील कुमार पांडे के साथ ही खटिया पर सोया हुआ था. तभी अचानक रात के 1:00 बजे फायरिंग हुई. फायरिंग की आवाज सुनकर रंजीत उठा तो उसने अपने पिता को घायल देखा और शोर मचाने पर पड़ोसी और गांव के जग गये दो लोगों को पकड़ लिया. उसके बाद परिजन और स्थानीय लोग इलाज हेतु छपरा अस्पताल ले जाने लगे लेकिन रास्ते मे ही मौत हो गई. छपरा सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है.

'मेरे पिता समाजिक व्यक्ति थे. उनके सभी लोगों से अच्छे संबंध थे. इसके चलते कुछ लोगों को जलन हो गयी थी. इसी के चलते उसके पिता की हत्या की गई है.' -रंजीत, मृतक का पुत्र.

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर और अस्पताल पहुंचकर परिजनों से पूछताछ कर रही है. इस संबंध में पुलिस ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है. पुलिस विभिन्न कोणों से इस हत्या की जांच कर रही है. इस घटना के बाद परिजनों में काफी आक्रोश है. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

ये भी पढ़ें: VIDEO : देखिए किस तरह पटना में BJP के पूर्व विधायक के भाइयों को भून डाला गया

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.