छपरा: दिनदहाड़े अज्ञात अपराधियों ने बलपूर्वक बोलेरो गाड़ी को लूट लिया. अपराधी चालक को गाड़ी से उतारने के बाद बोलेरो लेकर फरार हो गए. घटना जिला के मशरक थाना क्षेत्र के बनसोही गांव के पास एसएच 73 मुख्य मार्ग की बताई जा रही है. चालक के शोरगुल पर आसपास के लोग इकट्ठा होते तब तक अपराधी मौके से नौ दो ग्यारह हो गए. घटना गुरुवार की शाम 5 बजे के करीब की है. गाड़ी लूटे जाने के बाद घबराया चालक किसी तरह मशरक थाना पहुंचा और थाने में मामला दर्ज कराया.
ये भी पढ़ें- समस्तीपुर: बथान में सो रहे शख्स को अपराधियों ने मारी गोली, घायल पीएमसीएच रेफर
अपराधियों ने गाड़ी भाड़े पर लिया और रास्ते में गाड़ी लूट लिया
पीड़ित चालक भेल्दी थाना क्षेत्र के सोनहो गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. बोलेरो चालक बादल कुमार के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पीड़ित द्वारा बताया गया है कि सोनहो चौक के पास 4 अज्ञात व्यक्ति द्वारा मशरक जाने के लिए 14 सौ रुपए में बोलेरो का भाड़ा तय किया गया. मशरक पहुंचने के बाद सीवान रोड में थोड़ी दूर चलने को कहा. बनसोही गांव के पास एक काले रंग के स्कार्पियो के सामने बोलेरो को रुकवाया गया. फिर बोलेरो में बैठे लोगों ने ड्राइवर के साथ मारपीट की और धक्कादेकर उतार दिया. बदमाश गाड़ी लेकर सीवान की ओर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- विवाहिता की ससुराल वालों ने की हत्या, पुलिस जांच में जुटी
पुलिस मामले की जांच में जुटी
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए डीएसपी इंद्रजीत बैठा के साथ थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कई संदिग्ध जगह छापेमारी कर पूछताछ कर जांच शुरू कर दी है.