ETV Bharat / city

सारण में महिला को छेड़ा तो चला बुलडोजर, आरोपियों के घर की हुई कुर्की जब्ती

एक वर्ष पूर्व सारण में एक महिला के साथ अभद्र व्यवहार करते चार बदमाशों का वीडियो वायरल हुआ था. एसपी ने खुद से इस पर संज्ञान लिया था और कार्रवाई की थी. इस मामले में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई थी. सिर्फ एक आरोपी फरार है. उसी के घर कुर्की जब्ती के लिए बुलडोजर (Bulldozer at the criminal house in Saran) चलाया गया.

सारण में अपराधी के घर पर चला बुलडोजर
सारण में अपराधी के घर पर चला बुलडोजर
author img

By

Published : Oct 18, 2022, 2:37 PM IST

सारण: बिहार के सारण में महिला से अभद्रता करने वाले के घर पर बुलडोजर (Abusive Behavior with Woman in Saran) चला. गौरतलब हो कि छपरा के दरियापुर थाना क्षेत्र में बीते लगभग एक वर्ष पहले एक महिला जो बाइक से दरियापुर थाना क्षेत्र के सरैया जा रही थी, उसके साथ काफी बुरी तरह से अभद्रता करने का वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो पर सारण एसपी ने स्वतः संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की थी. इस कांड में शामिल करीब-करीब सभी अपराधियों की गिरफ्तारी भी हो गई थी. इसमें से एक अपराधी अभी भी फरार चल रहा है. उसकी गिरफ्तारी के लिए सारण पुलिस लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन वह अभी भी फरार है.

ये भी पढ़ेंः सारण पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, लूट की 11 बाइक के साथ 11 अपराधियों को दबोचा

चौखट-खिड़की तक उखाड़ ले गई पुलिस:एसपी के आदेश पर पुलिस अधिकारियों ने न्यायालय द्वारा इस मामले में फरार अपराधी धर्मेंद्र राय जो दरियापुर थाना के अकिलपुर का रहने वाला है. पुलिस ने उसके घर की कुर्की जब्ती का आदेश प्राप्त कर अपराधी के घर बुलडोजर चलाकर घर की खिड़की, दरवाजे और चौखट तक उखाड़ कर चली गई. इस मामले की जानकारी देते हुए सारण एसपी ने बताया यह समाज को शर्मसार करने वाली घटना थी. इस पर उन्होंने कार्रवाई करते हुए इस मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किया.

एक साल से फरार आरोपी की गिरफ्तरी का हो रहा प्रयासः सारण एसपी संतोष कुमार ने बताया कि इस मामले में लगभग अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. इसके बावजूद एक अपराधी अभी भी फरार है. उसको गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी के तहत कोर्ट के आदेश पर उसके घर की कुर्की जब्ती की गई. जब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक पुलिस उस पर नजर बनाए हुए है और उसकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

"एक वर्ष पूर्व एक महिला के साथ अभद्रता करते हुए वीडियो बनाकर वायरल किया गया था. इस मामले में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था. सिर्फ एक आरोप फरार चल रहा था. उसी की गिरफ्तारी के लिए प्रभावी तरीके से कुर्की की गई है" - संतोष कुमार, एसपी सारण

सारण: बिहार के सारण में महिला से अभद्रता करने वाले के घर पर बुलडोजर (Abusive Behavior with Woman in Saran) चला. गौरतलब हो कि छपरा के दरियापुर थाना क्षेत्र में बीते लगभग एक वर्ष पहले एक महिला जो बाइक से दरियापुर थाना क्षेत्र के सरैया जा रही थी, उसके साथ काफी बुरी तरह से अभद्रता करने का वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो पर सारण एसपी ने स्वतः संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की थी. इस कांड में शामिल करीब-करीब सभी अपराधियों की गिरफ्तारी भी हो गई थी. इसमें से एक अपराधी अभी भी फरार चल रहा है. उसकी गिरफ्तारी के लिए सारण पुलिस लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन वह अभी भी फरार है.

ये भी पढ़ेंः सारण पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, लूट की 11 बाइक के साथ 11 अपराधियों को दबोचा

चौखट-खिड़की तक उखाड़ ले गई पुलिस:एसपी के आदेश पर पुलिस अधिकारियों ने न्यायालय द्वारा इस मामले में फरार अपराधी धर्मेंद्र राय जो दरियापुर थाना के अकिलपुर का रहने वाला है. पुलिस ने उसके घर की कुर्की जब्ती का आदेश प्राप्त कर अपराधी के घर बुलडोजर चलाकर घर की खिड़की, दरवाजे और चौखट तक उखाड़ कर चली गई. इस मामले की जानकारी देते हुए सारण एसपी ने बताया यह समाज को शर्मसार करने वाली घटना थी. इस पर उन्होंने कार्रवाई करते हुए इस मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किया.

एक साल से फरार आरोपी की गिरफ्तरी का हो रहा प्रयासः सारण एसपी संतोष कुमार ने बताया कि इस मामले में लगभग अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. इसके बावजूद एक अपराधी अभी भी फरार है. उसको गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी के तहत कोर्ट के आदेश पर उसके घर की कुर्की जब्ती की गई. जब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक पुलिस उस पर नजर बनाए हुए है और उसकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

"एक वर्ष पूर्व एक महिला के साथ अभद्रता करते हुए वीडियो बनाकर वायरल किया गया था. इस मामले में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था. सिर्फ एक आरोप फरार चल रहा था. उसी की गिरफ्तारी के लिए प्रभावी तरीके से कुर्की की गई है" - संतोष कुमार, एसपी सारण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.