ETV Bharat / city

जमीन की मापी करने गये अमीन के साथ मारपीट, अतिक्रमणकारियों ने जान से मारने की दी धमकी

सारण जिले के दिघवारा प्रखंड में मंगलवार को सरकारी जमीन की मापी करने गये अमीन के साथ (Amin Assaulted in Saran) अतिक्रमणकारियों ने मारपीट और जान से मारने की धमकी दी. घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट चुकी है. पढ़ें पूरी खबर...

सारण में जमीन की मापी करने गये अमीन के साथ मारपीट
सारण में जमीन की मापी करने गये अमीन के साथ मारपीट
author img

By

Published : Dec 1, 2021, 8:33 AM IST

सारण: बिहार के सारण जिले के दिघवारा लोक शिकायत निवारण पदधिकारी के आदेश पर प्रखंड में सरकारी अमीन को जमीन की नापी करना महंगा पर गया. बस्ती जलाल गांव में नापी के दूसरे दिन अतिक्रमणकारियों ने सरकारी जमीन की मापी करने गये अमीन के साथ मारपीट की. इस दौरान दबंगों ने (Amin assaulted in chapra ) अमीन से गाली गलौज जान से मारने की धमकी तक दे डाली.

इसे भी पढ़ें : सारण: निवर्तमान मुखिया पति ने परसा विधायक पर जान से मारने का लगाया आरोप

दरअसल, दिघवारा प्रखंड के बस्ती जलाल से यादव टोला तक बिहार राज्य ग्रामीण पथ विकास एजेंसी द्वारा बनाये जा रहे लगभग एक किलोमीटर लंबे सड़क का निर्माण कार्य बीते अप्रैल माह से ही कतिपय लोगों द्वारा अतिक्रमण के कारण लंबित था. जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीण कृष्णा कुमार ने जिला प्रशासन बिहार सरकार सहित लोक शिकायत निवारण कोषांग में भी लिखित शिकायत दर्ज करायी थी.

सारण में जमीन की मापी करने गये अमीन के साथ अतिक्रमणकारियों ने की मारपीट

शिकायत की गंभीरता को देखते हुए लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मेनका सिंह के आदेश पर सोमवार को उक्त सड़क सहित आस पास के जमीन की नापी बिहार सरकार के अमीन रौशन कुमार द्वारा विगत बीते सोमवार से की जा रही थी. मंगलवार को अतिक्रमणकारियों की पहचान एवं उसके द्वारा अतिक्रमित भूमि का ब्यौरा एकत्र किया जा रहा था. इसी दौरान कुछ अतिक्रमणकारियों ने अमीन के साथ मारपीट (Threats to kill Amin in Saran) और गाली गलौज की.

इस बाबत जानकारी देते हुए ग्रामीण एवं आवेदक कृष्णा कुमार ने बताया कि अतिक्रमणकारियों द्वारा सरकारी काम में बाधा पहुंचाने की नीयत से ही सरकारी अमीन के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट करते हुए जान से मारने की भी धमकी दी गई है. वहीं घटना की सूचना के बाद स्थानीय थाने की पुलिस मामले की छानबीन करते हुए अतिक्रमणाकारियों की पहचान में जुट चुकी है.

इसे भी पढ़ें : सारण में दवा दुकानदारों का विरोध प्रदर्शन, कारोबारी पर गोलीबारी से आक्रोश

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सारण: बिहार के सारण जिले के दिघवारा लोक शिकायत निवारण पदधिकारी के आदेश पर प्रखंड में सरकारी अमीन को जमीन की नापी करना महंगा पर गया. बस्ती जलाल गांव में नापी के दूसरे दिन अतिक्रमणकारियों ने सरकारी जमीन की मापी करने गये अमीन के साथ मारपीट की. इस दौरान दबंगों ने (Amin assaulted in chapra ) अमीन से गाली गलौज जान से मारने की धमकी तक दे डाली.

इसे भी पढ़ें : सारण: निवर्तमान मुखिया पति ने परसा विधायक पर जान से मारने का लगाया आरोप

दरअसल, दिघवारा प्रखंड के बस्ती जलाल से यादव टोला तक बिहार राज्य ग्रामीण पथ विकास एजेंसी द्वारा बनाये जा रहे लगभग एक किलोमीटर लंबे सड़क का निर्माण कार्य बीते अप्रैल माह से ही कतिपय लोगों द्वारा अतिक्रमण के कारण लंबित था. जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीण कृष्णा कुमार ने जिला प्रशासन बिहार सरकार सहित लोक शिकायत निवारण कोषांग में भी लिखित शिकायत दर्ज करायी थी.

सारण में जमीन की मापी करने गये अमीन के साथ अतिक्रमणकारियों ने की मारपीट

शिकायत की गंभीरता को देखते हुए लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मेनका सिंह के आदेश पर सोमवार को उक्त सड़क सहित आस पास के जमीन की नापी बिहार सरकार के अमीन रौशन कुमार द्वारा विगत बीते सोमवार से की जा रही थी. मंगलवार को अतिक्रमणकारियों की पहचान एवं उसके द्वारा अतिक्रमित भूमि का ब्यौरा एकत्र किया जा रहा था. इसी दौरान कुछ अतिक्रमणकारियों ने अमीन के साथ मारपीट (Threats to kill Amin in Saran) और गाली गलौज की.

इस बाबत जानकारी देते हुए ग्रामीण एवं आवेदक कृष्णा कुमार ने बताया कि अतिक्रमणकारियों द्वारा सरकारी काम में बाधा पहुंचाने की नीयत से ही सरकारी अमीन के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट करते हुए जान से मारने की भी धमकी दी गई है. वहीं घटना की सूचना के बाद स्थानीय थाने की पुलिस मामले की छानबीन करते हुए अतिक्रमणाकारियों की पहचान में जुट चुकी है.

इसे भी पढ़ें : सारण में दवा दुकानदारों का विरोध प्रदर्शन, कारोबारी पर गोलीबारी से आक्रोश

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.