छपरा: जिले में कोरोना संक्रमण से 7 मौतों के बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 741 हो चुकी है. छपरा जिले से जहां 741 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जबकि बीते दिन भी जिले से 107 पॉजिटिव मरीज पाये गये थे. इस प्रकार जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 741 तक पहुंच चुकी है. ऐसे में लोगों की लापरवाही भारी पड़ रही है.
ये भी पढ़ें- 1 अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच बड़हरा में मिले कोरोना के 40 मरीज
छपरा में फिर फूटा कोरोना बम
183 नए मरीजों में सर्वाधिक 71 मरीज छपरा से पाये गये हैं. वहीं सोनपुर से 17 पॉजिटिव, दरियापुर से 10, दिघवारा से 13, मांझी से 15, पॉजिटिव मरीज के बाद जिले के अन्य प्रखंडों से भी तीन-चार मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमे छपरा जंक्शन पर विभिन्न ट्रेनों से पहुंचे करीब 3 दर्जन यात्री पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं जिले में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढकर 84 हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- ओडिशा उपचुनाव : कांग्रेस प्रत्याशी अजीत मंगराज का कोरोना से निधन
कोरोना से 7 लोगों की मौत
एक बार फिर जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ने लगी है. इस बात की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार एवं डीपीएम अरविंद कुमार ने बताया कि जिले में 183 नये पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 741 तक पहुंच चुकी है. वहीं 7 पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है.