ETV Bharat / city

भागलपुर: बूंद-बूंद के लिए तरसे लोग, हर घर नल तो लगा पर नहीं पहुंचा पानी - वोट

यहां पीएचईडी विभाग को पानी सप्लाई का जिम्मा है. इसके बावजूद शहर के कई वार्डो में पानी नही पहुंचता है.

सूखा
author img

By

Published : Apr 27, 2019, 5:15 PM IST

भागलपुर: जिस शहर को गंगा विरासत में मिली हो आज वही शहर पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहा है. सुल्तानगंज इलाके के वार्डों में हर घर नल योजना के तहत नल तो लगा है. लेकिन पानी अभी तक नहीं पहुंचा.

यहां पीएचईडी विभाग को पानी सप्लाई का जिम्मा है. इसके बावजूद शहर के कई वार्डो में पानी नही पहुंचता है. पीएचईडी विभाग ने हर घर नल तो लगा दिया लेकिन पानी नहीं दिया. लोगों का कहना है कि वे नगर परिषद को पानी के लिए टैक्स भी भरते हैं.

पानी की किल्लत

2 महीने से पानी की किल्लत
लोगों ने बताया कि पिछले 2 महीने से यहां पानी की समस्या बनी हुई है. लोग सरकारी हैंडपंप से पानी भरते हैं. लेकिन वह भी सूख गए हैं. वहीं, अधिकारी सुनने को तैयार नहीं. इलाके के लोगों ने कहा कि अगर यहां पानी नहीं पहुंचा तो वे इस बार वोट बहिष्कार भी कर सकते हैं.

भागलपुर: जिस शहर को गंगा विरासत में मिली हो आज वही शहर पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहा है. सुल्तानगंज इलाके के वार्डों में हर घर नल योजना के तहत नल तो लगा है. लेकिन पानी अभी तक नहीं पहुंचा.

यहां पीएचईडी विभाग को पानी सप्लाई का जिम्मा है. इसके बावजूद शहर के कई वार्डो में पानी नही पहुंचता है. पीएचईडी विभाग ने हर घर नल तो लगा दिया लेकिन पानी नहीं दिया. लोगों का कहना है कि वे नगर परिषद को पानी के लिए टैक्स भी भरते हैं.

पानी की किल्लत

2 महीने से पानी की किल्लत
लोगों ने बताया कि पिछले 2 महीने से यहां पानी की समस्या बनी हुई है. लोग सरकारी हैंडपंप से पानी भरते हैं. लेकिन वह भी सूख गए हैं. वहीं, अधिकारी सुनने को तैयार नहीं. इलाके के लोगों ने कहा कि अगर यहां पानी नहीं पहुंचा तो वे इस बार वोट बहिष्कार भी कर सकते हैं.

Intro:एकंर - भागलपुर जिले का सुल्तानगंज उत्तरवाहिनी गंगा के लिए विश्व विख्यात है । यहाॅ देश के विभिन्न हिस्सो से श्रद्धालु सालो भर जल भरने पहुंचते है । लेकिन जिस शहर को गंगा विरासत में मिली हो वो ही शहर आज एक एक बुंद पानी के लिए तरस रहा है । यहाॅ पीएचईडी विभाग को पानी सप्लाई का जिम्मा है बावजूद शहर के कई वार्डो में पानी का एकबुंद भी नही पहुंचता है । पीएचईडी विभाग ने हर घर नलका तो लगा दिया पैसे की निकासी हो गई । लेकिन पानी नही पहुंची । यहाॅ के जनता नगर परिषद को पानी के लिए टैक्स भी भरती है लेकिन पानी नही मिलता । इसको लेकर अब जनता का सब्र का बाॅध टुटता नजर आ रहा है । लोगो का साफतौर पर कहना है जब पानी ही नही मिलता है तो सरकार हमलोगो से पानी का टैक्स क्यो लेती है । वार्ड छः के लोगो ने पानी की माॅग को लेकर हंगामा कीया और वो नल का टोटी भी दिखाई जहाॅ विगत दो माह से पानी का एकबुंद भी नही आया । लोग जहाॅ तहाॅ से पानी खा जुगाड कर भरण पोषण करने को मजबुर है । जनता ने चेतावनी दी है कि जल्द ही समस्या का निदान नही होता है तो हमलोग सडक पर उतरेगें ।Body:आम जनता पानी के लिए बेहाल वही पानी कारोबारी काट रहे है चाॅदीConclusion:जरुरत है खि प्रशासन इसको गंभीरता से लेते हुए जल्द पानी को समस्या को दुर करे ताकि अमृत कहें जाने जल खरीद कर पानी नही पिया जा सके और गरीबो खो अतिरिक्त पानी खरीद कर प्यास बुझाने की जरुरत नही पडे ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.