भागलपुर: जिस शहर को गंगा विरासत में मिली हो आज वही शहर पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहा है. सुल्तानगंज इलाके के वार्डों में हर घर नल योजना के तहत नल तो लगा है. लेकिन पानी अभी तक नहीं पहुंचा.
यहां पीएचईडी विभाग को पानी सप्लाई का जिम्मा है. इसके बावजूद शहर के कई वार्डो में पानी नही पहुंचता है. पीएचईडी विभाग ने हर घर नल तो लगा दिया लेकिन पानी नहीं दिया. लोगों का कहना है कि वे नगर परिषद को पानी के लिए टैक्स भी भरते हैं.
2 महीने से पानी की किल्लत
लोगों ने बताया कि पिछले 2 महीने से यहां पानी की समस्या बनी हुई है. लोग सरकारी हैंडपंप से पानी भरते हैं. लेकिन वह भी सूख गए हैं. वहीं, अधिकारी सुनने को तैयार नहीं. इलाके के लोगों ने कहा कि अगर यहां पानी नहीं पहुंचा तो वे इस बार वोट बहिष्कार भी कर सकते हैं.