ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव में लोकतंत्र की अनोखी तस्वीर, कोई पहुंची 15 दिन के मासूम के साथ, तो कोई हाथ के बल - बिहार में पंचायत चुनाव

भागलपुर में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में होने वाले मतदान के नामांकन के आखिरी दिन लोकतंत्र की बहुत सुंदर दृश्य देखने को मिला. दिव्यांग प्रदीप कुमार ने वार्ड सदस्य के लिए पर्चा भरा तो वहीं पूनम देवी ने 15 दिन की मासूम बच्ची को लेकर घंटों धूप में खड़ी होकर वार्ड सदस्य के लिए नामांकन दाखिल किया.

पंचायत चुनाव में लोकतंत्र की अनोखी तस्वीर
पंचायत चुनाव में लोकतंत्र की अनोखी तस्वीर
author img

By

Published : Sep 23, 2021, 11:11 AM IST

भागलपुर: बिहार में पंचायत चुनाव (Panchyt Elecation in Bihar) के तीसरे चरण में होने वाले मतदान के नामांकन (Voting) के आखिरी दिन सन्हौला प्रखंड (Sanhola Block) से लोकतंत्र की अनोखी तस्वीर (Unique Picture of Democracy) सामने आई है. तेलौधा पंचायत के वार्ड नंबर 4 के रहने वाले दिव्यांग प्रदीप कुमार दो पैर से लाचार हैं. इसलिए वो दो हाथ के सहारे चलते हुए प्रखंड कार्यालय नामांकन दाखिल करने पहुंचे. वहीं तेलौधा पंचायत की ही पूनम देवी ने 15 दिन की मासूम को लेकर घंटों धूप में खड़ी होकर नामांकन दाखिल किया.

ये भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव: पटना के नौबतपुर और बिक्रम प्रखंड में नामांकन के अंतिम दिन 237 लोगों ने दाखिल किया पर्चा

दिव्यांग प्रदीप को नामांकन कार्यालय में देखकर लोग दंग रह गए. प्रदीप को अपने गांव में आने-जाने में परेशानी होती थी. प्रदीप के गांव में सड़क ठीक नहीं है, सड़क को लेकर उसने पंचायत के मुखिया और वार्ड को कई बार कहा, लेकिन 5 साल बीत गए सड़क नहीं बनी. इसलिए प्रदीप ने इस बार नामांकन दाखिल कर चुनाव लड़ने का सोचा. वहीं, दूसरी तस्वीर इसी पंचायत के वार्ड नंबर 8 की रहने वाली पूनम देवी की है.

देखें वीडियो

पूनम देवी अपने 15 दिन की बच्ची के साथ नामांकन करने पहुंचीं. वो अपनी बच्ची को सासू मां के पास छोड़कर घंटों धूप में खड़ी होकर नामांकन किया. इस दौरान पूनम की दूधमुंही बच्ची भूख से रोती रही. उन्होंने बताया कि उनके भी गांव में विकास नहीं हुआ है इसलिए इस हालत में भी पंचायत चुनाव में जाने की सोची हूं. प्रदीप कुमार और पूनम देवी बुलंद हौसले के साथ नामांकन दाखिल करने के लिए घंटों कतार में खड़े रहे और नामांकन दाखिल कर वापस घर गए.

ये भी पढ़ें- एनआर रसीद कटवाने के लिए उमड़ी भीड़, कोरोना प्रोटाकॉल की उड़ी धज्जियां

'3 घंटे से नामांकन दाखिल करने के लिए लाइन में खड़ी रहकर नामांकन दाखिल किया है. मेरी बच्ची को इस दौरान काफी कष्ट हुआ. धूप और भूख से वो काफी रोई है. मेरे वार्ड में कोई विकास का काम नहीं हुआ है इसलिए समाज सेवा का विचार लेकर चुनाव में प्रर्चा दाखिल किया है.' : पूनम देवी, प्रत्याशी, वार्ड सदस्य

'गांव में सड़क नहीं है. सड़क की हालत जर्जर है. बरसात में उन्हें चलने में अधिक परेशानी होती है इसलिए गांव के लोगों ने सहयोग किया है और लोगों ने कहा है कि चुनाव में मुझे वोट करेंगे. इसलिए वे चुनाव में जा रहे हैं. निर्वाचित होंगे तो सबसे पहले सड़क बनाएंगे. नाली का निर्माण करेंगे. राशन कार्ड और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाएंगे.' : प्रदीप कुमार, प्रत्याशी, वार्ड सदस्य

ये भी पढ़ें- छपराः 72 घंटे में पुलिस ने 87 अपराधियों को किया गिरफ्तार

पूनम देवी और प्रदीप कुमार दोनों ने अलग-अलग वार्ड के लिए तेलौंधा पंचायत से नामांकन दाखिल करने के लिए प्रखंड कार्यालय सुबह 10 बजे पहुंच गए थे. प्रखंड कार्यालय के सिल्क भवन में अपने पंचायत के काउंटर पर करीब 3 घंटे खड़े रहने के बाद नामांकन दाखिल किया. पूनम देवी के साथ उनका पूरा परिवार था जबकि प्रदीप कुमार के साथ केवल 1 गवाह और प्रस्तावक था.

ये भी पढ़ें- बिहार में पंचायत चुनाव की वजह से CDPO बहाली परीक्षा स्थगित

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव को लेकर नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, वोटिंग और काउंटिंग की होगी Live Webcasting

भागलपुर: बिहार में पंचायत चुनाव (Panchyt Elecation in Bihar) के तीसरे चरण में होने वाले मतदान के नामांकन (Voting) के आखिरी दिन सन्हौला प्रखंड (Sanhola Block) से लोकतंत्र की अनोखी तस्वीर (Unique Picture of Democracy) सामने आई है. तेलौधा पंचायत के वार्ड नंबर 4 के रहने वाले दिव्यांग प्रदीप कुमार दो पैर से लाचार हैं. इसलिए वो दो हाथ के सहारे चलते हुए प्रखंड कार्यालय नामांकन दाखिल करने पहुंचे. वहीं तेलौधा पंचायत की ही पूनम देवी ने 15 दिन की मासूम को लेकर घंटों धूप में खड़ी होकर नामांकन दाखिल किया.

ये भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव: पटना के नौबतपुर और बिक्रम प्रखंड में नामांकन के अंतिम दिन 237 लोगों ने दाखिल किया पर्चा

दिव्यांग प्रदीप को नामांकन कार्यालय में देखकर लोग दंग रह गए. प्रदीप को अपने गांव में आने-जाने में परेशानी होती थी. प्रदीप के गांव में सड़क ठीक नहीं है, सड़क को लेकर उसने पंचायत के मुखिया और वार्ड को कई बार कहा, लेकिन 5 साल बीत गए सड़क नहीं बनी. इसलिए प्रदीप ने इस बार नामांकन दाखिल कर चुनाव लड़ने का सोचा. वहीं, दूसरी तस्वीर इसी पंचायत के वार्ड नंबर 8 की रहने वाली पूनम देवी की है.

देखें वीडियो

पूनम देवी अपने 15 दिन की बच्ची के साथ नामांकन करने पहुंचीं. वो अपनी बच्ची को सासू मां के पास छोड़कर घंटों धूप में खड़ी होकर नामांकन किया. इस दौरान पूनम की दूधमुंही बच्ची भूख से रोती रही. उन्होंने बताया कि उनके भी गांव में विकास नहीं हुआ है इसलिए इस हालत में भी पंचायत चुनाव में जाने की सोची हूं. प्रदीप कुमार और पूनम देवी बुलंद हौसले के साथ नामांकन दाखिल करने के लिए घंटों कतार में खड़े रहे और नामांकन दाखिल कर वापस घर गए.

ये भी पढ़ें- एनआर रसीद कटवाने के लिए उमड़ी भीड़, कोरोना प्रोटाकॉल की उड़ी धज्जियां

'3 घंटे से नामांकन दाखिल करने के लिए लाइन में खड़ी रहकर नामांकन दाखिल किया है. मेरी बच्ची को इस दौरान काफी कष्ट हुआ. धूप और भूख से वो काफी रोई है. मेरे वार्ड में कोई विकास का काम नहीं हुआ है इसलिए समाज सेवा का विचार लेकर चुनाव में प्रर्चा दाखिल किया है.' : पूनम देवी, प्रत्याशी, वार्ड सदस्य

'गांव में सड़क नहीं है. सड़क की हालत जर्जर है. बरसात में उन्हें चलने में अधिक परेशानी होती है इसलिए गांव के लोगों ने सहयोग किया है और लोगों ने कहा है कि चुनाव में मुझे वोट करेंगे. इसलिए वे चुनाव में जा रहे हैं. निर्वाचित होंगे तो सबसे पहले सड़क बनाएंगे. नाली का निर्माण करेंगे. राशन कार्ड और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाएंगे.' : प्रदीप कुमार, प्रत्याशी, वार्ड सदस्य

ये भी पढ़ें- छपराः 72 घंटे में पुलिस ने 87 अपराधियों को किया गिरफ्तार

पूनम देवी और प्रदीप कुमार दोनों ने अलग-अलग वार्ड के लिए तेलौंधा पंचायत से नामांकन दाखिल करने के लिए प्रखंड कार्यालय सुबह 10 बजे पहुंच गए थे. प्रखंड कार्यालय के सिल्क भवन में अपने पंचायत के काउंटर पर करीब 3 घंटे खड़े रहने के बाद नामांकन दाखिल किया. पूनम देवी के साथ उनका पूरा परिवार था जबकि प्रदीप कुमार के साथ केवल 1 गवाह और प्रस्तावक था.

ये भी पढ़ें- बिहार में पंचायत चुनाव की वजह से CDPO बहाली परीक्षा स्थगित

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव को लेकर नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, वोटिंग और काउंटिंग की होगी Live Webcasting

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.