भागलपुर: बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन (Sayed Shahnawaz Hussain) नवगछिया पहुंचे. वे पार्टी के निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. बता दें कि नवगछिया के ही गोपालपुर जदयू विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) तेजस में नंग-धरंग दिखे थे. सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी वायरल हुई थीं. गोपाल मंडल की हरकतों के बारे में जब मंत्री से सवाल पूछा गया तो वे सवाल को नजरअंदाज करते दिखे.
यह भी पढ़ें- अंडरवियर-बनियान में उधम मचाने वाले गोपाल मंडल पर दिल्ली में FIR, बोले- पेट ने सब खराब कर दिया... आरोप सही है
पार्टी के निजी कार्यक्रम में शामिल होने नवगछिया पहुंचे शाहनवाज हुसैन ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद संगठन को मजबूत करने की बात कही. उन्होंने जरूरतमंदों के बीच प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 6 लोगों के बीच राशन बांटा.
मौके पर ईटीवी भारत के संवाददाता ने गठबंधन की सरकार में गोपालपुर विधानसभा के विधायक गोपाल मंडल की हरकतों के बारे में पूछा तो उन्होंने संवाददाता के प्रश्नों को नजरअंदाज कर दिया. बातों को अनसुना कर वहां से रवाना हो गए.
बता दें कि गोपाल मंडल तेजस ट्रेन में अंडरवियर और बनियान में नजर आए थे. कुछ लोगों ने उन्हें रोककर कहा था कि नग्न अवस्था में ट्रेन में न घूमें. इसको लेकर उनपर एफआईआर भी दर्ज हुआ. वीडियो और फोटो वायरल हुआ तो उन्होंने सफाई दी थी कि मुझे लूज मोशन हुआ था. इसलिए जल्दी में था.
इसके पहले भी उन्होंने उपमुख्यमंत्री पर भागलपुर के व्यवसायियों से वसूली करने का आरोप लगा दिया था. इस पर भी बिहार की सियासत में गरमाहट बढ़ गयी थी. कई बयान उनके खिलाफ आए थे. इन बयानों के जवाब में सम्राट चौधरी को गोपाल मंडल ने दलबदलू भी कह दिया था.
इसके बाद उन पर जदयू ने शोकॉज नोटिस जारी किया. पार्टी कार्यालय मिलने भी बुलाया. वे जब लौटे तो उनके सुर बदले हुए थे. उन्होंने लौटते ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने तारकिशोर जी आई लव यू कह डाला था.
यह भी पढ़ें- चिराग पासवान की गोपाल मंडल को सलाह- 'संवैधानिक पद पर हैं, रखें मर्यादा का ख्याल'