ETV Bharat / city

भागलपुर: बाढ़ में फंसे जच्चा और बच्चा काे SDRF ने किया रेस्क्यू, अस्पताल में कराया भर्ती

भागलपुर के नाथनगर मैं बाढ़ग्रस्त गांव में फंसे जच्चा और बच्चा का एसडीआरएफ ने सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया. स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद रेफरल अस्पताल नाथनगर की चिकित्सा प्रभारी डॉ. अनुपम सहाय ने बताया कि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ पाए गए हैं.

बाढ़ में फंसे जच्चा और बच्चा का SDRF ने किया रेस्क्यू
बाढ़ में फंसे जच्चा और बच्चा का SDRF ने किया रेस्क्यू
author img

By

Published : Aug 15, 2021, 10:36 PM IST

भागलपुर: बाढ़ के पानी (Flood Water) के बीचों-बीच एक घर में फंसे जान बचाने की जद्दोजहद कर रहे प्रसूता और उनके नवजात का एसडीआरएफ (SDRF) के जांबाज जवानों ने सफलतापूर्वक रेस्क्यू (Rescue) कर लिया. एसडीआरएफ के जवानों ने इंस्पेक्टर गणेश ओझा के नेतृत्व में प्रसूता (Maternity) कंचन देवी और नवजात (New born) का रेस्क्यू कर अस्पताल भी पहुंचा दिया.

ये भी पढ़ें- VIDEO: ' मां गंगा अब शांत हो जाइं, अब नहीं सह पाएंगे आपका कहर'

दरअसल भागलपुर में नाथनगर थाना क्षेत्र के लालू चौक बुद्धुचक में उफान मारते बाढ़ के पानी के बीचों-बीच एक घर में फंसे प्रसूता और उसके नवजात का एसडीआरएफ के जांबाज जवानों ने सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया. यही नहीं, एसडीआरएफ के जवानों ने इंस्पेक्टर गणेश ओझा के नेतृत्व में प्रसूता कंचन देवी और नवजात का रेस्क्यू कर उन्हें अस्पताल भी पहुंचा दिया है. इस बारे में इंस्पेक्टर गणेश जी ओझा ने बताया कि उन्हें जिला प्रशासन द्वारा लालू चौक में नकुल मंडल की प्रसूता पत्नी कंचन देवी और उसके नवजात के बाढ़ के पानी में घिरे हुए घर में फंसे होने की जानकारी मिली थी.

ये भी पढ़ें- भागलपुर और भोजपुर में अलग-अलग हादसों में डूबने से 2 लोगों की मौत

हम लोंगों द्वारा सफलता पूर्वक रेस्क्यू कर नवजात और प्रसूता कंचन देवी को अस्पताल पहुंचा दिया गया. स्वास्थ्य परीक्षण के बाद रेफरल अस्पताल नाथनगर के चिकित्सा प्रभारी डॉ. अनुपम सहाय ने बताया कि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. इंस्पेक्टर गणेश जी ओझा के अनुसार तो नकुल मंडल के घर में बाढ़ का पानी घुस गया है. जिसके कारण प्रसूता और नवजात सहित पूरा परिवार घर के छत पर रहने को मजबूर था.

ये भी पढ़ें- फोन पर पति से झगड़ा हुआ तो महिला ने ट्रेन के सामने लगाई छलांग, समेटना पड़ा कई हिस्सों में बंटा शव

बता दें कि जल संसाधन विभाग के अनुसार भागलपुर जिले में गंगा नदी का जलस्तर रविवार तक 34.79 मीटर तक पहुंचाने का अनुमान था. 2016 में आयी भयावह बाढ़ का रिकार्ड इस बार टूट सकता है. 2016 में गंगा नदी का जलस्तर 34.72 मीटर तक पहुंच गया था. बाढ़ की स्थिति को लेकर अगले 2 दिनों तक भागलपुर के लिए काफी अहम माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें- चारों ओर बाढ़ का पानी, छप्पर पर बैठकर पढ़ाई कर रहा नीतीश

ये भी पढ़ें- IPL खेलना छोड़िए नीतीश जी... बताइए कि बाढ़ पीड़ितों को अब तक क्या मिला?: पुष्पम प्रिया चौधरी

भागलपुर: बाढ़ के पानी (Flood Water) के बीचों-बीच एक घर में फंसे जान बचाने की जद्दोजहद कर रहे प्रसूता और उनके नवजात का एसडीआरएफ (SDRF) के जांबाज जवानों ने सफलतापूर्वक रेस्क्यू (Rescue) कर लिया. एसडीआरएफ के जवानों ने इंस्पेक्टर गणेश ओझा के नेतृत्व में प्रसूता (Maternity) कंचन देवी और नवजात (New born) का रेस्क्यू कर अस्पताल भी पहुंचा दिया.

ये भी पढ़ें- VIDEO: ' मां गंगा अब शांत हो जाइं, अब नहीं सह पाएंगे आपका कहर'

दरअसल भागलपुर में नाथनगर थाना क्षेत्र के लालू चौक बुद्धुचक में उफान मारते बाढ़ के पानी के बीचों-बीच एक घर में फंसे प्रसूता और उसके नवजात का एसडीआरएफ के जांबाज जवानों ने सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया. यही नहीं, एसडीआरएफ के जवानों ने इंस्पेक्टर गणेश ओझा के नेतृत्व में प्रसूता कंचन देवी और नवजात का रेस्क्यू कर उन्हें अस्पताल भी पहुंचा दिया है. इस बारे में इंस्पेक्टर गणेश जी ओझा ने बताया कि उन्हें जिला प्रशासन द्वारा लालू चौक में नकुल मंडल की प्रसूता पत्नी कंचन देवी और उसके नवजात के बाढ़ के पानी में घिरे हुए घर में फंसे होने की जानकारी मिली थी.

ये भी पढ़ें- भागलपुर और भोजपुर में अलग-अलग हादसों में डूबने से 2 लोगों की मौत

हम लोंगों द्वारा सफलता पूर्वक रेस्क्यू कर नवजात और प्रसूता कंचन देवी को अस्पताल पहुंचा दिया गया. स्वास्थ्य परीक्षण के बाद रेफरल अस्पताल नाथनगर के चिकित्सा प्रभारी डॉ. अनुपम सहाय ने बताया कि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. इंस्पेक्टर गणेश जी ओझा के अनुसार तो नकुल मंडल के घर में बाढ़ का पानी घुस गया है. जिसके कारण प्रसूता और नवजात सहित पूरा परिवार घर के छत पर रहने को मजबूर था.

ये भी पढ़ें- फोन पर पति से झगड़ा हुआ तो महिला ने ट्रेन के सामने लगाई छलांग, समेटना पड़ा कई हिस्सों में बंटा शव

बता दें कि जल संसाधन विभाग के अनुसार भागलपुर जिले में गंगा नदी का जलस्तर रविवार तक 34.79 मीटर तक पहुंचाने का अनुमान था. 2016 में आयी भयावह बाढ़ का रिकार्ड इस बार टूट सकता है. 2016 में गंगा नदी का जलस्तर 34.72 मीटर तक पहुंच गया था. बाढ़ की स्थिति को लेकर अगले 2 दिनों तक भागलपुर के लिए काफी अहम माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें- चारों ओर बाढ़ का पानी, छप्पर पर बैठकर पढ़ाई कर रहा नीतीश

ये भी पढ़ें- IPL खेलना छोड़िए नीतीश जी... बताइए कि बाढ़ पीड़ितों को अब तक क्या मिला?: पुष्पम प्रिया चौधरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.