भागलपुर: भागलपुर नगर निगम के कर्मचारी 11 सूत्री मांग को लेकर बिहार लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन एवं बिहार राज स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के संयुक्त बैनर तले अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. इससे शहर में पानी की सप्लाई बंद होने के साथ-साथ सफाई व्यवस्था भी चरमरा गई है. शुक्रवार को नगर निगम कर्मियों ने निगम कार्यालय में धरना दिया. इस दौरान अपनी मांग को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
सरकार से गुहार
सफाई संघ के सचिव रघुवीर हरी ने कहा कि वे लोग 11 सूत्री मांग को लेकर धरना दे रहे हैं. इसको लेकर अभी वे लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो आगे सड़क पर नंगे दौड़ेंगे, रोड जाम करेंगे, रेल को भी रोकेंगे. जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती है, तब तक धरना प्रदर्शन करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार उनके साथ अन्याय कर रही है. उनके बच्चे भूखे मर रहे हैं.
इस मौके पर निकाय कर्मचारी महासंघ के महासचिव मनोज कृष्ण सहाय, आदित्य जायसवाल, प्रकाश यादव, अजय शर्मा, राकेश भारती, मनोज चौधरी, नंदू कुमार, सुशील यादव, अशोक मंडल, गोपाल दत्त ठाकुर, राजीव राय, पंकज, सौरभ सुमन सहित सैकड़ों की संख्या में सफाई कर्मचारी मौजूद रहे.
निगम कर्मियों की मांग
धरना दे रहे कर्मियों की प्रमुख मांग है-
- आउटसोर्सिंग की परंपरा समाप्त करना
- सातवां वेतन पुनरीक्षण स्थानीय निकायों पर समान रूप से लागू करना
- संविदा दैनिक एवं कमीशन पर कार्यरत न्यूनतम मजदूरी तय करना
- वर्षों से कार्यरत संविदा एवं दैनिक वेतन पर कार्यरत कर्मियों को ईपीएफ एवं ईएसआई देना
- पांचवा एवं छठा वेतन पुनरीक्षण का सत्यापन सरकारी स्तर के बदले स्थानीय स्तर पर करना