ETV Bharat / city

कोरोना और बाढ़ के मद्देनजर बिहार में है अंधेर नगरी चौपट राजा वाली स्थिति- कांग्रेस

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि कोरोना के साथ-साथ बाढ़ से लड़ने में भी बिहार सरकार की नीति फेल है. वहीं कोरोना काल में बिहार विधानसभा चुनाव कराए जाने को लेकर भी राठौर ने प्रतिक्रिया दी.

Virendra Singh Rathore
Virendra Singh Rathore
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 12:46 PM IST

Updated : Sep 19, 2020, 3:47 PM IST

भागलपुर: कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौर ने बिहार सरकार पर कोरोना वायरस और बाढ़ के लिए कोई कारगर नीति नहीं बनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बिहार में अंधेर नगरी चौपट राजा वाली स्थिति बनी हुई है.

बिहार सरकार की नीति फेल
राठौर ने कहा कि कोरोना के साथ-साथ बाढ़ से लड़ने में भी बिहार सरकार की नीति फेल है. पिछले बार भी प्रदेश ने बाढ़ की विभीषिका झेली, उस समय भी मैं बिहार दौरे पर था. तब भी कोई सरकारी व्यवस्था नजर नहीं आई. इस बार भी बाढ़ आई है और प्रभावित लोगों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई.

विधानसभा चुनाव पर प्रतिक्रिया
कोरोना काल में चुनाव कराए जाने को लेकर भी राठौर ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान बिहार विधानसभा चुनाव कराने को लेकर आयोग के सामने सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपना पक्ष रखा था. कांग्रेस ने मांग की थी कि अभी चुनाव के लिए उचित समय नहीं है, लेकिन चुनाव आयोग नहीं माना.

आयोग के दिशा-निर्देश का पालन करेगी कांग्रेस
कांग्रेस नेता ने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव आयोग के दिशा निर्देश का हर राजनीतिक दल को पालन करना है. आयोग ने जो दिशा निर्देश जारी किया है कांग्रेस उसका पालन करेगी. इस बार के चुनाव में पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता गांव, गली, पंचायत, मोहल्ले में जा-जाकर लोकतंत्र को कैसे मजबूत किया जाए उसके बारे में मजबूती से अपना पक्ष रखेगा.

विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा
बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी विरेंद्र सिंह राठौर अपने दो दिवसीय दौरे पर भागलपुर पहुंचे हैं. जिले के दीप नगर स्थित कांग्रेस कार्यालय में भागलपुर और बांका के जिला अध्यक्ष, कार्यकारी जिलाध्यक्ष और पदाधिकारियों के साथ उन्होंने अलग-अलग बैठक की. इस बैठक में विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई है.

भागलपुर: कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौर ने बिहार सरकार पर कोरोना वायरस और बाढ़ के लिए कोई कारगर नीति नहीं बनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बिहार में अंधेर नगरी चौपट राजा वाली स्थिति बनी हुई है.

बिहार सरकार की नीति फेल
राठौर ने कहा कि कोरोना के साथ-साथ बाढ़ से लड़ने में भी बिहार सरकार की नीति फेल है. पिछले बार भी प्रदेश ने बाढ़ की विभीषिका झेली, उस समय भी मैं बिहार दौरे पर था. तब भी कोई सरकारी व्यवस्था नजर नहीं आई. इस बार भी बाढ़ आई है और प्रभावित लोगों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई.

विधानसभा चुनाव पर प्रतिक्रिया
कोरोना काल में चुनाव कराए जाने को लेकर भी राठौर ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान बिहार विधानसभा चुनाव कराने को लेकर आयोग के सामने सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपना पक्ष रखा था. कांग्रेस ने मांग की थी कि अभी चुनाव के लिए उचित समय नहीं है, लेकिन चुनाव आयोग नहीं माना.

आयोग के दिशा-निर्देश का पालन करेगी कांग्रेस
कांग्रेस नेता ने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव आयोग के दिशा निर्देश का हर राजनीतिक दल को पालन करना है. आयोग ने जो दिशा निर्देश जारी किया है कांग्रेस उसका पालन करेगी. इस बार के चुनाव में पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता गांव, गली, पंचायत, मोहल्ले में जा-जाकर लोकतंत्र को कैसे मजबूत किया जाए उसके बारे में मजबूती से अपना पक्ष रखेगा.

विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा
बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी विरेंद्र सिंह राठौर अपने दो दिवसीय दौरे पर भागलपुर पहुंचे हैं. जिले के दीप नगर स्थित कांग्रेस कार्यालय में भागलपुर और बांका के जिला अध्यक्ष, कार्यकारी जिलाध्यक्ष और पदाधिकारियों के साथ उन्होंने अलग-अलग बैठक की. इस बैठक में विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई है.

Last Updated : Sep 19, 2020, 3:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.