भागलपुर: नए साल के स्वागत पर हुड़दंग मचाने वालों से निपटने के लिए भागलपुर पुलिस ने अपनी कमर कस ली है. इसको लेकर 31 दिसंबर और 1 जनवरी के दिन भागलपुर के विभिन्न चौक-चौराहों और संवेदनशील जगहों पर पुलिस अधिकारियों की तैनाती की जाएगी. कई जगहों पर ट्रैफिक को वनवे किया जाएगा.
अलर्ट मोड पर भागलपुर पुलिस
नए साल के स्वागत से पहले भागलपुर पुलिस अलर्ट मोड पर है. 31 दिसंबर और 1 जनवरी को जिलेभर में जगह-जगह पर पुलिस अधिकारियों की तैनाती की जाएगी. नाव परिचालन के दौरान ओवरलोड ना हो इसको लेकर एसडीएम के माध्यम से आदेश निर्गत करने के लिए कहा गया है. यह जानकारी एसएसपी आशीष भारती ने दी.
भीड़भाड़ वाले इलाकों में रहेगी पैनी नजर
एसएसपी ने बताया कि नव वर्ष को शांतिपूर्ण तरीके से सुनिश्चित कराने के लिए शहर में जगह-जगह पर पुलिस अधिकारियों की तैनाती की जाएगी. उन्होंने बताया कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की पैनी नजर रहेगी. साथ ही कई जगहों पर ट्रैफिक को वन-वे में तब्दील किया जाएगा. बता दें कि नए साल के जश्न के दौरान पिकनिक स्पॉट पर देखा जाता है कि असामाजिक तत्व भीड़ में घुसकर कई गलत हरकत कर देते हैं. जिससे माहौल बिगड़ जाता है. इसपर नजर रखने के लिए भागलपुर पुलिस तैयार है. एसएसपी ने सभी थानों को विशेष दिशा-निर्देश दिए हैं.