बेगूसराय: जिले में डबल मर्डर के मामले में खांजहपुर गांव में भीड़ आरोपियों की जान लेने पर उतारू हो गई. इस घटना में सुबह से लेकर शाम तक भीड़ घटना स्थल पर जमी रही. इस दौरान कई बार पुलिस और लोगों में झड़प भी हुई. जब पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार कर सुरक्षा घेरे में ले जाने की कोशिश कर रही थी, भीड़ आक्रोशित हो गई और पुलिस वालों और हमला बोल दिया.
पुलिस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया पथराव
आक्रोशित ग्रामीणों ने इस दौरान पुलिस पर पथराव और जमकर बांस और बल्ले भी चलाए गए. भीड़ हत्या का फैसला ऑन द स्पॉट करने की मूड में थी पर भारी सुरक्षा घेरे के कारण कोई भी अप्रिय घटना होने से बच गई. आक्रोशित लोगों ने बिना फैसले के शव उठने नहीं दिया, जिस कारण करीब 8 घंटे तक शव वैसे ही पड़ा रहा. लोगों ने घटना स्थल पर बेगूसराय एसपी को बुलाने की मांग पर डटे रहे. इस बीच पुलिस तत्परता के साथ जीप और एक आरोपी की जान बचाकर ले जाने में कामयाब रही. गनीमत रही कि इस घटना में कोई भी पुलिस वाला घायल नहीं हुआ
एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या की कोशिश
बता दें कि बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के खान जयपुर में अपराधियों ने एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या की कोशिश की. इस घटना में दो लोगों की जहां घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं एक शख्स जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. फिलहाल लोगों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश देखा जा रहा है और लोग पुलिस पर भी कई गंभीर आरोप लगा रहे हैं. हालांकि हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया. ग्रामीणों का मानना है कि चचरे भाई से चल रहे विवाद के लिए ही इस घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने अब तक 4 लोगों को हिरासत में लिया है, और आगे की जांच में जुटी है.