बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय (Begusarai) में अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने लूट के दौरान एक स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार दी. घायल व्यवसायी का इलाज शहर के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर चौक के करीब की बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: बेगूसराय: गोली मारकर दो लोगों की हत्या, शव के पास मिले 9 जिंदा कारतूस
घटना के संबंध में बताया जाता है कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर चौक के समीप नवनिर्वाचित रसलपुर पंचायत के सरपंच सागर सहनी के घर के आगे से गुजर रहे मेहदैली निवासी चंदन सोनी को अज्ञात अपराधयों ने गोली मार दी और उसके हाथ से झोला लेकर फरार हो गये. चंदन की प्रखंड मुख्यालय स्थित शालू ज्वेलर्स नामक की दुकान है.
बताया जा रहा है की पीड़ित दुकान बंद कर साइकिल से अपने घर आ रहा था. गोलीबारी की इस घटना में घायल व्यक्ति को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से उसे बेगूसराय के लिए रेफर कर दिया. जहां उसकी हालात गंभीर देखते हुए उसे बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि चंदन को एक गोली लगी है जबकि बाकी गोली मिस फायर हो गयी. भगवानपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: बेगूसराय डीएम ने किया छठ घाटों का निरीक्षण, गंदगी देख कर जताई नारागी