बेगूसरायः बिहार के बाइक चालक की लापरवाही से सोमवार को बड़ा हादसा टल (Bike stuck in passenger train in Begusarai) गया. कटिहार-बरौनी रेलखंड (Katihar Barauni Railway line) पर साहेबपुर कमाल स्टेशन और उमेश नगर स्टेशन के बीच रहुआ ढाला के पास से समस्तीपुर कटिहार पैसेंजर ट्रेन गुजर रही थी. रहुआ ढाला के पास कैबिन बंद था, इसके बावजूद एक बाइक सवार बाइक को लेकर पटरी पार कर रहा था. ट्रेन आता देख बाइक सवार पटरी पर ही बाइक सवार निकल गया. बाइक ट्रेन के इंजन में फंस गई. रेल ड्राइवर ने तत्परता दिखते हुए ब्रेक लगाया, तबतक बाइक इंजन के नीचे आकर काफी दूर तक घसिटता चला गया और बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया.
पढ़ें- जमुई: ट्रेन में फंसी बाइक, ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बड़ा रेल हादसा टाला
साहेबपुर कमाल और उमेश नगर के बीच एक ढाला बंद था. इसी दौरान ट्रेन आने से पहले एक बाइक वाला पटरी पार कर रहा था. ट्रेन आता देख बाइक सवार भाग गया. बाइक इंजन में फंसने के कारण काफी देर तक ट्रेन मौके पर रुकी रही. -रेल यात्री
एक घंटे बाद शुरू हुआ ट्रेनों का परिचालनः हादसे के बाद समस्तीपुर से कटिहार जा रही पैसेंजर गाड़ी रहुआ ढाला के पास रुकी रह गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर रेल अधिकारी, इंजनियरिंग सेक्शन के लोग, आरपीएफ और जीआरपी के लोग मौके पर पहुंचे. पहले इंजन में फंसी बाइक को बाहर निकाला गया. इंजन और ट्रैक के जांच के बाद ट्रैक पर गाड़ियों का परिचालन सामान्य हुआ. करीब एक घंटे तक रेल ट्रैक बाधित रहा. इसका मामूली असर इस रेलखंड से गुजरने वाली अन्य गाड़ियों पर पड़ा.
बाइक सवार की तलाश जारीः रेल हादसे के लिए जिम्मेदार बाइक सवार की पुलिस तलाश कर रही है. बाइक के नंबर के आधार पर बाइक के मालिक की गिरफ्तारी के लिए रेल पुलिस छापेमारी कर रही है. बता दें थोड़ी से लापरवाही के कारण आज बड़ा हादसा होते-होते बच गया.
पढ़ें-VIDEO: आंखों पर गमछा बांध बीच ट्रैक पर हुआ खड़ा, सामने से तेज रफ्तार में आयी ट्रेन, जानें क्या हुआ