बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक बड़ा ट्रेन हादसा होने से टल गया. (A Major Train Accident Averted in Begusarai) तेज गति में जा रही सहरसा आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेन अचानक दो हिस्सों में बंट गई. एक तेज झटके के साथ ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई. इस हादसे के बाद लोगों में भगदड़ मच गई और लोग ट्रेन से जैसे-तैसे बाहर आने लगे पर अच्छी बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. अचानक हुए, इस घटना के बाद लोग जैसे-तैसे नीचे उतरे तो पाया कि ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई है.
ये भी पढ़ें- हाय रे बिहार! बदमाश भी पुलिस बनकर ढूंढ रहे शराब.. छापेमारी के नाम पर घर में की लूटपाट
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सहरसा से आनंद बिहार जाने वाली पुरबिया एक्सप्रेस बेगूसराय स्टेशन पहुंचने से पहले महमदपुर ढाला के समीप तेज झटके के साथ दो हिस्सों में बट गई. जिसके बाद, मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोग जैसे-तैसे ट्रेन से उतर कर अपनी जान की बचाने की फिराक में लग गए. पैसेंजर ट्रेन से निकलने के लिए बाहर आने लगे. हालांकि, ट्रेन के सुरक्षित रहने और किसी के भी हताहत नहीं होने से लोगों ने राहत महसूस की.
बाद में मौके पर पहुंचे रेल के अधिकारियों ने डिब्बों को एक-दूसरे से अटैच करने के काम मे जुट गए. कई घंटे बाद ट्रेन अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई. इस घटना में इंजन के साथ जुड़ी सात से आठ बोगी पिछले सात से आठ बोगी से अलग हो गई. लोग इसे रेलवे की बड़ी चूक मान रहे हैं. इस संबंध में ट्रेन के पैसेंजर ने बताया कि घटना के वक्त वह लोग काफी डरे हुए महसूस कर रहे थे. लोगों ने बताया कि चूकी बेगूसराय स्टेशन करीब था और ट्रेन की रफ्तार कुछ कम थी नहीं तो बड़ा हादसा होने से कोई नहीं रोक सकता था. फिलहाल, ट्रेन अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गई है. वहीं, इस पूरी घटना पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बक्सर में 6 लोगों की संदिग्ध मौत के मामले पर भड़के होम्योपैथिक डॉक्टर, बदनाम करने का लगाया आरोप
ये भी पढ़ें- MLC चुनाव: 'हम RJD का साथ चाहते थे.. लेकिन शीर्ष नेतृत्व ने कहा तो सभी 24 सीटों पर अकेले लड़ेगी कांग्रेस'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP