ETV Bharat / business

दुनियाभर में आर्थिक सुस्ती के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था सबसे तेज: ठाकुर - GST

लोकसभा में अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए उठाए गए कदमों की बात करते हुए ठाकुर ने कहा कि उद्योगों को टैक्स में छूट दी गई, इसके अलावा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में भी सहूलियतें दी गईं.

दुनियाभर में आर्थिक सुस्ती के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था सबसे तेज: ठाकुर
author img

By

Published : Nov 18, 2019, 3:26 PM IST

Updated : Nov 18, 2019, 5:16 PM IST

नई दिल्ली: सरकार ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि दुनियाभर में मंदी के बावजूद इस समय भी देश की अर्थव्यवस्था सबसे तेजी से आगे बढ़ रही है और सरकार ने इसे मजबूती प्रदान करने के लिए बैंकों का विलय और उद्योगों को कर में छूट सहित कई कदम उठाये हैं.

वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रश्नकाल में पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए यह भी कहा कि 2025 तक भारत पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा.

दुनियाभर में आर्थिक सुस्ती के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था सबसे तेज: ठाकुर

ये भी पढ़ें- संसद का शीतकालीन सत्र शुरू, व्यापार जगत से जुड़े ये बिल पेश किए जाएंगे

पांच साल में देश सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना
तृणमूल कांग्रेस की प्रतिमा मंडल के पूरक प्रश्न के उत्तर में ठाकुर ने कहा कि पिछले चार महीने और इससे पहले के पांच साल में देश सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना है. उन्होंने कहा कि 2014 से 2019 तक औसत विकास दर 7.5 प्रतिशत रही जो जी-20 देशों में सर्वाधिक है.

जी-20 समूह के देशों में भारत की विकास दर सबसे तेज
ठाकुर ने कहा कि जब दुनिया की जीडीपी दर 3.8 प्रतिशत से कम होकर पिछले वर्ष 3.6 प्रतिशत रह गयी और इस वर्ष इसके 3 प्रतिशत रहने का अनुमान है तब भी विश्व आर्थिक परिदृश्य (डब्ल्यूईओ) ने 2019-20 में जी-20 समूह के देशों में भारत की विकास दर के, सबसे तेजी से बढ़ने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है.

आम आदमी पार्टी के भगवंत मान ने पूछा सवाल
आम आदमी पार्टी के सदस्य भगवंत मान ने पूछा कि देश की अर्थव्यवस्था में पांच प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है. जमीन पर स्थिति कुछ और है तथा क्या सरकार मानने को तैयार है कि देश में आर्थिक मंदी है? उनके पूरक प्रश्न का जवाब देते हुए वित्त राज्य मंत्री ने कहा, "पांच प्रतिशत गिरावट नहीं है जैसा कि सदस्य कह रहे हैं."

देश में एफडीआई लाने के लिए कई उपाय
वित्त राज्य मंत्री ने अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा उठाये जा रहे कुछ कदम गिनाते हुए कहा कि बैंकों का विलय किया गया है, विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) लाने के लिए प्रावधान किये गये और एफडीआई आया भी है.

भगोड़े आर्थिक अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए विधेयक आया
ठाकुर ने कहा कि आज भी राजकोषीय घाटा, मुद्रास्फीति आदि के आंकड़ों को देखें तो सरकार के कदम साफ दिखाई देते हैं. उन्होंने कहा कि 2016 में सरकार दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता (इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड) लाई. भगोड़े आर्थिक अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए विधेयक लाया गया.

कॉर्पोरेट टैक्स घटाना 1991 के बाद सबसे बड़ा रिफार्म
ठाकुर ने कहा कि हाल ही में सरकार ने नई घरेलू विनिर्माण कंपनियों के लिए कॉर्पोरेट कर की दर को 30 प्रतिशत से कम करके 15 प्रतिशत कर दिया है जो दुनिया में सबसे कम है. उन्होंने इस कदम को 1991 के आर्थिक सुधार के बाद इस दिशा में सबसे बड़ा कदम करार दिया. उन्होंने राजग सरकार के पहले कार्यकाल में हुए नोटबंदी के फैसले का जिक्र करते हुए कहा कि कालाधन पर लगाम लगाने का साहस केवल इस सरकार में था और इस कदम के बाद कर संग्रहण दोगुना हो गया तथा करदाताओं की संख्या भी बढ़ गयी.

नई दिल्ली: सरकार ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि दुनियाभर में मंदी के बावजूद इस समय भी देश की अर्थव्यवस्था सबसे तेजी से आगे बढ़ रही है और सरकार ने इसे मजबूती प्रदान करने के लिए बैंकों का विलय और उद्योगों को कर में छूट सहित कई कदम उठाये हैं.

वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रश्नकाल में पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए यह भी कहा कि 2025 तक भारत पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा.

दुनियाभर में आर्थिक सुस्ती के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था सबसे तेज: ठाकुर

ये भी पढ़ें- संसद का शीतकालीन सत्र शुरू, व्यापार जगत से जुड़े ये बिल पेश किए जाएंगे

पांच साल में देश सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना
तृणमूल कांग्रेस की प्रतिमा मंडल के पूरक प्रश्न के उत्तर में ठाकुर ने कहा कि पिछले चार महीने और इससे पहले के पांच साल में देश सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना है. उन्होंने कहा कि 2014 से 2019 तक औसत विकास दर 7.5 प्रतिशत रही जो जी-20 देशों में सर्वाधिक है.

जी-20 समूह के देशों में भारत की विकास दर सबसे तेज
ठाकुर ने कहा कि जब दुनिया की जीडीपी दर 3.8 प्रतिशत से कम होकर पिछले वर्ष 3.6 प्रतिशत रह गयी और इस वर्ष इसके 3 प्रतिशत रहने का अनुमान है तब भी विश्व आर्थिक परिदृश्य (डब्ल्यूईओ) ने 2019-20 में जी-20 समूह के देशों में भारत की विकास दर के, सबसे तेजी से बढ़ने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है.

आम आदमी पार्टी के भगवंत मान ने पूछा सवाल
आम आदमी पार्टी के सदस्य भगवंत मान ने पूछा कि देश की अर्थव्यवस्था में पांच प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है. जमीन पर स्थिति कुछ और है तथा क्या सरकार मानने को तैयार है कि देश में आर्थिक मंदी है? उनके पूरक प्रश्न का जवाब देते हुए वित्त राज्य मंत्री ने कहा, "पांच प्रतिशत गिरावट नहीं है जैसा कि सदस्य कह रहे हैं."

देश में एफडीआई लाने के लिए कई उपाय
वित्त राज्य मंत्री ने अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा उठाये जा रहे कुछ कदम गिनाते हुए कहा कि बैंकों का विलय किया गया है, विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) लाने के लिए प्रावधान किये गये और एफडीआई आया भी है.

भगोड़े आर्थिक अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए विधेयक आया
ठाकुर ने कहा कि आज भी राजकोषीय घाटा, मुद्रास्फीति आदि के आंकड़ों को देखें तो सरकार के कदम साफ दिखाई देते हैं. उन्होंने कहा कि 2016 में सरकार दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता (इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड) लाई. भगोड़े आर्थिक अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए विधेयक लाया गया.

कॉर्पोरेट टैक्स घटाना 1991 के बाद सबसे बड़ा रिफार्म
ठाकुर ने कहा कि हाल ही में सरकार ने नई घरेलू विनिर्माण कंपनियों के लिए कॉर्पोरेट कर की दर को 30 प्रतिशत से कम करके 15 प्रतिशत कर दिया है जो दुनिया में सबसे कम है. उन्होंने इस कदम को 1991 के आर्थिक सुधार के बाद इस दिशा में सबसे बड़ा कदम करार दिया. उन्होंने राजग सरकार के पहले कार्यकाल में हुए नोटबंदी के फैसले का जिक्र करते हुए कहा कि कालाधन पर लगाम लगाने का साहस केवल इस सरकार में था और इस कदम के बाद कर संग्रहण दोगुना हो गया तथा करदाताओं की संख्या भी बढ़ गयी.

Intro:Body:

दुनियाभर में आर्थिक सुस्ती के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था सबसे तेज: ठाकुर

नई दिल्ली: सोमवार को लोकसभा में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश में सुस्ती नहीं है. अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए उठाए गए कदमों की बात करते हुए ठाकुर ने कहा कि उद्योगों को टैक्स में छूट दी गई, इसके अलावा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में भी सहूलियतें दी गईं. उन्होंने कहा कि कई बैंकों को बड़ें बैंकों के साथ मर्ज कर दिया गया जिसका उद्देश्य बैंकों को मजबूत करना है. 

उन्होंने कहा कि सरकार ने कालेधन के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं और जीएसटी, नोटबंदी की वजह से करदाताओं की संख्या दोगुनी हो गई है.ठाकुर ने नैशनल स्टैटिस्टिकल ऑफिस के आंकड़ों को रखते हुए कहा कि 2014 से 19 तक एवरेज जीडीपी ग्रोथ 7.5 प्रतिशत रही है जो कि जी-20 देशों में सबसे ज्यादा है.

ये भी पढ़ें- 

दुनियाभर में आर्थिक सुस्ती के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था सबसे तेज

अनुराग ठाकुर ने कहा कि अक्टूबर की वर्ल्ड इकनॉमिक आउटलुक में बताया गया है कि दुनियाभर में आर्थिक सुस्ती है. उन्होंने कहा कि जीडीपी ग्रोथ में कमी आई है, इसके बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था सबसे तेजी से विकास कर रही हैा. ठाकुर ने कहा कि देश को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए निवेश लायक माहौल तैयार किया गया है. देश की अर्थव्यवस्था को साफ सुथरा बनाने के लिए इन्सॉल्वेंसी और बैंकरप्सी कोड लाया गया है.



कॉर्पोरेट टैक्स घटाना 1991 के बाद सबसे बड़ा रिफार्म

उन्होंने बताया कि सरकार ने महंगाई को कंट्रोल में रखा और अपनी नीतियों को उदार बनाया. कॉर्पोरेट टैक्स को 30 प्रतिशत से घटाकर 22 प्रतिशत कर दिया गया. इसके अलावा घेरलू उद्योगों का टैक्स 15 प्रतिशत तक कर दिया गया है जो कि दुनिया में सबसे कम है. उन्होंने यह भी कहा कि 2020 की वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट में ईज ऑफ डुइंग बिजनस के मामले में भारत की रैंकिंग में 14 स्थानों का सुधार हुआ है.

 


Conclusion:
Last Updated : Nov 18, 2019, 5:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.