ETV Bharat / business

economic survey semiconductor : चिप की किल्लत होने से कंपनियों को घटाना पड़ा उत्पादन - budget session economic survey

संसद में पेश किए गए आर्थिक सर्वेक्षण (budget session economic survey) में कार निर्माताओं के उत्पादन में कमी को लेकर भी आंकड़े दिए गए हैं. आर्थिक समीक्षा में दिए गए विवरण के मुताबिक सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले मैनुफैक्चरिंग के लिए सरकार ने बड़ी राशि आवंटित करने का प्रावधान किया है, जिससे उत्पादन बढ़ाने में मदद मिल सकती है.

Economic Survey Semiconductor Finance Minister Sitharaman
आर्थिक सर्वे सेमीकंडक्टर वित्त मंत्री सीतारमण
author img

By

Published : Jan 31, 2022, 6:10 PM IST

Updated : Jan 31, 2022, 7:20 PM IST

नई दिल्ली : वैश्विक स्तर पर सेमीकंडक्टर चिप की कमी के कारण कई क्षेत्रों की कंपनियों का उत्पादन या तो पूरी तरह ठप हो गया या फिर घट गया. आर्थिक समीक्षा 2021-22 में यह बात कही गई है. संसद में सोमवार को पेश आर्थिक समीक्षा (budget session economic survey) के अनुसार सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले विनिर्माण क्षेत्र के लिए 76,000 करोड़ रुपये चिह्नित करने के सरकार के निर्णय से देश में इनका उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी.

समीक्षा में कहा गया कि इस क्षेत्र के लिए सरकार ने यह कदम ऐसे समय पर उठाया है जब वैश्विक अर्थव्यवस्था आपूर्ति श्रृंखलाओं की गंभीर बाधाओं के कारण सेमीकंडक्टर की भारी कमी का सामना कर रही है. समीक्षा में कहा गया, 'आपूर्ति में खड़ी बाधाओं में गंभीर दिक्कतों के कारण विभिन्न क्षेत्र की कंपनियों का उत्पादन या तो घट गया है या पूरी तरह से बंद हो गया है.'

यह भी पढ़ें- budget session economic survey : अगले साल जीडीपी 8.5% रहने की उम्‍मीद

समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार, उत्पादन से संबंधित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना समेत अन्य योजनाएं न केवल उद्योग को कोविड-19 महामारी की चुनौतियों से निपटने में मदद करेंगी बल्कि वैश्विक आपूर्ति बाधाओं से भी उबरने में सहायता देंगी. आर्थिक समीक्षा के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे तेजी से बढ़ने वाला उद्योग है और अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों में तेजी से अपने कदम बढ़ा रहा है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : वैश्विक स्तर पर सेमीकंडक्टर चिप की कमी के कारण कई क्षेत्रों की कंपनियों का उत्पादन या तो पूरी तरह ठप हो गया या फिर घट गया. आर्थिक समीक्षा 2021-22 में यह बात कही गई है. संसद में सोमवार को पेश आर्थिक समीक्षा (budget session economic survey) के अनुसार सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले विनिर्माण क्षेत्र के लिए 76,000 करोड़ रुपये चिह्नित करने के सरकार के निर्णय से देश में इनका उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी.

समीक्षा में कहा गया कि इस क्षेत्र के लिए सरकार ने यह कदम ऐसे समय पर उठाया है जब वैश्विक अर्थव्यवस्था आपूर्ति श्रृंखलाओं की गंभीर बाधाओं के कारण सेमीकंडक्टर की भारी कमी का सामना कर रही है. समीक्षा में कहा गया, 'आपूर्ति में खड़ी बाधाओं में गंभीर दिक्कतों के कारण विभिन्न क्षेत्र की कंपनियों का उत्पादन या तो घट गया है या पूरी तरह से बंद हो गया है.'

यह भी पढ़ें- budget session economic survey : अगले साल जीडीपी 8.5% रहने की उम्‍मीद

समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार, उत्पादन से संबंधित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना समेत अन्य योजनाएं न केवल उद्योग को कोविड-19 महामारी की चुनौतियों से निपटने में मदद करेंगी बल्कि वैश्विक आपूर्ति बाधाओं से भी उबरने में सहायता देंगी. आर्थिक समीक्षा के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे तेजी से बढ़ने वाला उद्योग है और अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों में तेजी से अपने कदम बढ़ा रहा है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jan 31, 2022, 7:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.