पटना : मुजफ्फरपुर व आसपास के जिलों में चमकी बुखार से सैकड़ों बच्चों की मौत हो चुकी है. इस मामले को लेकर छात्र राजद ने राजभवन में राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की. मुलाकात के बाद छात्र राजद नेताओं ने कहा कि राज्यपाल ने पूरे मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
राज्यपाल की ओर से मिला आश्वासन
छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष सृजन स्वराज ने कहा है कि राज्यपाल ने आश्वासन दिया है कि मुजफ्फरपुर में रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्थापना की जाएगी. अगले साल से इस तरह की स्थिति पैदा नहीं होगी. उन्होंने यह भी कहा कि राज्यपाल पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं.
11 सदस्यीय टीम ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
छात्र राजद की ओर से 11 सदस्यीय टीम राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन भी सौंपा. बता दें कि मुजफ्फरपुर मामले पर छात्र राजद की ओर से लगातार विरोध किया जा रहा है. यही नहीं पार्टी की ओर से कैंडल मार्च से लेकर धरना प्रदर्शन भी हो रहा है.