ETV Bharat / briefs

मोकामा का मोस्ट वांटेड दुलारचंद गिरफ्तार, अवैध खनन पर भी चला डंडा - ट्रैक्टर

बिहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कई मामलों में वांछित दुलारचंद यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इधर मोकामा में भी पुलिस में अवैध खनन के खेल का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने एक जेसीबी और दो ट्रैक्टरों को जब्त किया है.

दुलालचंद यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 17, 2019, 8:11 AM IST

Updated : Jun 17, 2019, 8:50 AM IST

पटना: गरीब और कमजोर लोगों की जमीन पर जबरन कब्जा करने वाला रंगदार पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने छापामारी कर कई मामलों के अभियुक्त दुलारचंद यादव को गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ 12 मामले दर्ज हैं. कई मामलों में वह फरार चल रहा था.

हाईवे गश्ती के दौरान मिली थी सूचना
सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह बाढ़ और मोकामा थाने की पुलिस के साथ मोकामा से बख्तियारपुर तक हाईवे गश्ती पर थी. इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि बाढ़ थाना क्षेत्र के दयाचक मोहल्ले में जमीन विवाद को लेकर कुछ मनचले किसी की पिटाई कर रहे हैं. दरअसल गश्त पर निकली एएसपी को कुछ ग्रामीणों ने रोककर अपनी फरियाद सुनाई. इसके बाद एएसपी सीधे दयाचक मोहल्ले में पहुंची और घटना की तफ्तीश में जुट गई.

जानकारी देती एएसपी

दुलारचंद यादव गिरफ्तार
2 घंटे की मशक्कत के बाद दुलारचंद यादव को गिरफ्तार किया गया. दुलारचंद यादव और उसके परिजन घर का दरवाजा खोल नहीं रहे थे. सीढ़ियों की मदद से पुलिस घर के अंदर गई और दुलारचंद यादव को गिरफ्तार किया गया. उसके साथ फरार चल रहे उसके दोस्तों को भी गिरफ्तार किया गया है.

कई मामलो में था वांछित
दरअसल सुनील नाम के एक कारोबारी पर दुलारचंद यादव जबरदस्ती जमीन देने का दबाव डाल रहा था. सुनील पटेल पर उनकी जमीन को बिना पैसों के रजिस्ट्री कराने का दबाव बना रहा था. एएसपी ने मामले की छानबीन की. पता चला कि पहले से भी उसके खिलाफ रंगदारी और जबरन जमीन कब्जा करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज थी जिनमें वह फरार था.

अवैध खनन के खेल का पर्दाफाश
इधर जिले के मोकामा में रात के अंधेरे में बालू माफिया अवैध खनन को अंजाम दे रहे थे. इसी बीच पुलिस ने छापामारी कर रात के अंधेरे में चल रहे अवैध खनन के खेल का पर्दाफाश कर दिया.

patna
छापेमारी के दौरान जेसीबी जब्त

एएसपी के नेतृत्व में छापेमारी
मोकामा इलाके के मरांची थाना क्षेत्र में गंगा नदी के किनारे बालू माफियाओं की गतिविधियां जारी होने की सूचना मिलने के बाद एएसपी लिपि सिंह द्वारा छापेमारी की गई. पटना के बाढ़ अनुमंडल की सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह को सूचना मिली थी कि रात के अंधेरे में बालू माफियाओं द्वारा अवैध खनन कराया जा रहा है.

एक जेसीबी और 2 ट्रैक्टर जब्त
अवैध खनन की शिकायत मिलते ही रात के 12 बजे गंगा नदी किनारे धावा बोल दिया गया. पुलिस की गाड़ियों को आता देख खनन कार्य में लगे लोग भाग निकले. पुलिस ने एक जेसीबी और दो ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया है.

पटना: गरीब और कमजोर लोगों की जमीन पर जबरन कब्जा करने वाला रंगदार पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने छापामारी कर कई मामलों के अभियुक्त दुलारचंद यादव को गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ 12 मामले दर्ज हैं. कई मामलों में वह फरार चल रहा था.

हाईवे गश्ती के दौरान मिली थी सूचना
सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह बाढ़ और मोकामा थाने की पुलिस के साथ मोकामा से बख्तियारपुर तक हाईवे गश्ती पर थी. इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि बाढ़ थाना क्षेत्र के दयाचक मोहल्ले में जमीन विवाद को लेकर कुछ मनचले किसी की पिटाई कर रहे हैं. दरअसल गश्त पर निकली एएसपी को कुछ ग्रामीणों ने रोककर अपनी फरियाद सुनाई. इसके बाद एएसपी सीधे दयाचक मोहल्ले में पहुंची और घटना की तफ्तीश में जुट गई.

जानकारी देती एएसपी

दुलारचंद यादव गिरफ्तार
2 घंटे की मशक्कत के बाद दुलारचंद यादव को गिरफ्तार किया गया. दुलारचंद यादव और उसके परिजन घर का दरवाजा खोल नहीं रहे थे. सीढ़ियों की मदद से पुलिस घर के अंदर गई और दुलारचंद यादव को गिरफ्तार किया गया. उसके साथ फरार चल रहे उसके दोस्तों को भी गिरफ्तार किया गया है.

कई मामलो में था वांछित
दरअसल सुनील नाम के एक कारोबारी पर दुलारचंद यादव जबरदस्ती जमीन देने का दबाव डाल रहा था. सुनील पटेल पर उनकी जमीन को बिना पैसों के रजिस्ट्री कराने का दबाव बना रहा था. एएसपी ने मामले की छानबीन की. पता चला कि पहले से भी उसके खिलाफ रंगदारी और जबरन जमीन कब्जा करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज थी जिनमें वह फरार था.

अवैध खनन के खेल का पर्दाफाश
इधर जिले के मोकामा में रात के अंधेरे में बालू माफिया अवैध खनन को अंजाम दे रहे थे. इसी बीच पुलिस ने छापामारी कर रात के अंधेरे में चल रहे अवैध खनन के खेल का पर्दाफाश कर दिया.

patna
छापेमारी के दौरान जेसीबी जब्त

एएसपी के नेतृत्व में छापेमारी
मोकामा इलाके के मरांची थाना क्षेत्र में गंगा नदी के किनारे बालू माफियाओं की गतिविधियां जारी होने की सूचना मिलने के बाद एएसपी लिपि सिंह द्वारा छापेमारी की गई. पटना के बाढ़ अनुमंडल की सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह को सूचना मिली थी कि रात के अंधेरे में बालू माफियाओं द्वारा अवैध खनन कराया जा रहा है.

एक जेसीबी और 2 ट्रैक्टर जब्त
अवैध खनन की शिकायत मिलते ही रात के 12 बजे गंगा नदी किनारे धावा बोल दिया गया. पुलिस की गाड़ियों को आता देख खनन कार्य में लगे लोग भाग निकले. पुलिस ने एक जेसीबी और दो ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया है.

Intro:गरीबों और कमजोर लोगों की जमीन पर जबरन कब्जा करने वाला रंगदार पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने छापामारी कर कई मामलों के अभियुक्त दुलारचंद यादव को गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ 12 मामले दर्ज हैं तथा कई मामलों में वह फरार था.


Body:सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह बाढ़ और मोकामा थानों की पुलिस के साथ मोकामा से बख्तियारपुर तक हाईवे गश्ती पर थी. इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि बाढ़ थाना क्षेत्र के दयाचक मोहल्ले में जमीन विवाद को लेकर कुछ बदमाश किसी की पिटाई कर रहे हैं. दरअसल गश्त पर निकली एएसपी को कुछ ग्रामीणों ने रोककर अपनी फरियाद सुनाई. इसके बाद एएसपी सीधे दयाचक मोहल्ले में पहुंच गई और उन्होंने घटना की तफ्तीश की. दरअसल सुनील नाम के एक कारोबारी पर दुलारचंद यादव नाम का एक अपराधी जबरदस्ती जमीन देने का दबाव डाल रहा था. सुनील पटेल की जमीन बिना पैसे के रजिस्ट्री करने का दबाव बना रहा था. एएसपी ने छानबीन की तो पहले से भी उसके खिलाफ रंगदारी और जबरन जमीन कब्जा करने की कोशिशों के आरोप में प्राथमिकी दर्ज थी जिनमें वह फरार था. 2 घंटे की मशक्कत के बाद दुलारचंद यादव को गिरफ्तार किया गया. दुलारचंद यादव और उसके परिजन घर का दरवाजा खोल नहीं रहे थे. सीढ़ियों की मदद से पुलिस घर के अंदर गई और दुलारचंद यादव को गिरफ्तार किया गया. उसके साथ फरार चल रहे उसके दोस्तों को भी गिरफ्तार किया गया. कारोबारी सुनील पटेल ने पहले भी प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पुलिस के बयान पर दुलारचंद यादव के मामला दर्ज हुआ था. दुलारचंद यादव खुद को जदयू का नेता बताता था. पैरवी के जरिए उसने एक बॉडीगार्ड भी हासिल कर रखा था. सहायक पुलिस अधीक्षक महिला आईपीएस अधिकारी लिपि सिंह के नेतृत्व में पुलिस जब उसके घर पहुंची तो उसने धौंस दिखाने की कोशिश की लेकिन उसकी एक न चली. उसके परिजन गिरफ्तारी का विरोध कर रहे थे लेकिन एएसपी के सख्त तेवरों को देखकर विरोध कर रहे लोग शांत हो गए. दुलारचंद यादव और उसके दो पोतों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया.


Conclusion:दरअसल दुलारचंद यादव पुराना अपराधी है. बाढ़ में कई जगहों पर उसने जमीन कब्जा कर रखा था. खुद को सत्ताधारी दल से जुड़ा बता कर वह आम लोगों पर रौब भी गांठता था. पुलिस ने कई बार उसके खिलाफ कार्रवाई करने की कोशिश की थी लेकिन पुलिस सफल नहीं हो पाई थी. इस बार आईपीएस लिपि सिंह के कड़े तेवरों के आगे उसकी एक न चली और उसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
Last Updated : Jun 17, 2019, 8:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.