किशनगंज: जिले के लोगों को गर्मी से राहत मिली है. बीते एक सप्ताह से हर रोज यहां लगातार बारिश हो रही है. एक तरफ जहां पूरे बिहार में गर्मी अपने चरम सीमा पर है वहीं किशनगंज में लगातार हो रही बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है.
मॉनसून ने दी दस्तक
किशनगंज को मिनी दार्जिलिंग और बिहार के चेरापूंजी के नाम से जाना जाता है. कुछ दिन पहले यहां के लोग तपती गर्मी से परेशान थे. अब यहां आए दिन हल्की धूप के बाद बारिश होती है. जिससे लोग राहत महसूस कर रहे हैं.
लोगों ने ली राहत की सांस
किशनगंज में इन दिनों पारा 32 डिग्री के आसपास ही रहता है. रात होते ही मौसम सुहाना हो जाता है. ठंडी-ठंडी हवा चलती है. आलम ये है कि लोग बिना चादर ओढे नहीं सोते. यहां की खासियत है दिन में तेज धूप होने के बावजूद शाम होते ही बारिश होना तय है.
ठंडी हवा से लोगों को राहत
इस अनोखे मौसम का ही देन है कि किशनगंज में गर्मी से अभी तक किसी की भी मौत नहीं हुई है. तेज धूप होने के बावजूद ठंडी हवा लोगों को राहत दे जाती है. बता दें कि दार्जिलिंग की दूरी किशनगंज से लगभग 160 किमी है.