ETV Bharat / briefs

किशनगंज में लगातार हो रही बारिश से लोगों को मिली राहत - darjeeling

आसमान से बरसती आग से लोगों को राहत मिली है. किशनगंज में हो रही बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है.

बारिश से लोगों को मिली राहत
author img

By

Published : Jun 21, 2019, 3:06 PM IST

किशनगंज: जिले के लोगों को गर्मी से राहत मिली है. बीते एक सप्ताह से हर रोज यहां लगातार बारिश हो रही है. एक तरफ जहां पूरे बिहार में गर्मी अपने चरम सीमा पर है वहीं किशनगंज में लगातार हो रही बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है.

मॉनसून ने दी दस्तक
किशनगंज को मिनी दार्जिलिंग और बिहार के चेरापूंजी के नाम से जाना जाता है. कुछ दिन पहले यहां के लोग तपती गर्मी से परेशान थे. अब यहां आए दिन हल्की धूप के बाद बारिश होती है. जिससे लोग राहत महसूस कर रहे हैं.

बारिश से लोगों को मिली राहत

लोगों ने ली राहत की सांस
किशनगंज में इन दिनों पारा 32 डिग्री के आसपास ही रहता है. रात होते ही मौसम सुहाना हो जाता है. ठंडी-ठंडी हवा चलती है. आलम ये है कि लोग बिना चादर ओढे नहीं सोते. यहां की खासियत है दिन में तेज धूप होने के बावजूद शाम होते ही बारिश होना तय है.

ठंडी हवा से लोगों को राहत
इस अनोखे मौसम का ही देन है कि किशनगंज में गर्मी से अभी तक किसी की भी मौत नहीं हुई है. तेज धूप होने के बावजूद ठंडी हवा लोगों को राहत दे जाती है. बता दें कि दार्जिलिंग की दूरी किशनगंज से लगभग 160 किमी है.

किशनगंज: जिले के लोगों को गर्मी से राहत मिली है. बीते एक सप्ताह से हर रोज यहां लगातार बारिश हो रही है. एक तरफ जहां पूरे बिहार में गर्मी अपने चरम सीमा पर है वहीं किशनगंज में लगातार हो रही बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है.

मॉनसून ने दी दस्तक
किशनगंज को मिनी दार्जिलिंग और बिहार के चेरापूंजी के नाम से जाना जाता है. कुछ दिन पहले यहां के लोग तपती गर्मी से परेशान थे. अब यहां आए दिन हल्की धूप के बाद बारिश होती है. जिससे लोग राहत महसूस कर रहे हैं.

बारिश से लोगों को मिली राहत

लोगों ने ली राहत की सांस
किशनगंज में इन दिनों पारा 32 डिग्री के आसपास ही रहता है. रात होते ही मौसम सुहाना हो जाता है. ठंडी-ठंडी हवा चलती है. आलम ये है कि लोग बिना चादर ओढे नहीं सोते. यहां की खासियत है दिन में तेज धूप होने के बावजूद शाम होते ही बारिश होना तय है.

ठंडी हवा से लोगों को राहत
इस अनोखे मौसम का ही देन है कि किशनगंज में गर्मी से अभी तक किसी की भी मौत नहीं हुई है. तेज धूप होने के बावजूद ठंडी हवा लोगों को राहत दे जाती है. बता दें कि दार्जिलिंग की दूरी किशनगंज से लगभग 160 किमी है.

Intro:किशनगंज को मिला गरमी से राहत, हो रही लगातार बारिश। लोगों ने ली राहत की सांस।एक तरफ जहां पूरे बिहार में गर्मी अपने चरम सीमा पर है वहीं किशनगंज को प्रकृति ने बारिश देकर राहत की सांस दी। बिते एक सप्ताह से हर रोज किशनगंज मे भोर(अहले सुबह) होते ही बारिश हो रही है।


Body:जहां किशनगंज को मिनी दार्जिलिंग व बिहार के चेरापूंजी के नाम से जाना जाता है।वही पृकृति ने भी इन उपनामों पर मोहर लगा दिये। जहां लोग गरमी से तरश है वहीं किशनगंज मे थोड़ी सी धूप के बाद बरसात का सुहाना मौसम मिलना आम हो गया है। इसके इसी विशेषता के कारन जहां किशनगंज के लोग खूद राहत महसूस कर रहे हैं।वहीं खूद को यहां के वासी मानकर भाग्यशाली भी महसूस कर रहे है। किशनगंज मे इन दिनों पारा 32 डिग्री के आसपास ही रहता है। और अभी किशनगंज का तापमान 29 डिग्री है।वहीं रात होते ही लोग आज भी चादर लेने पर मजबूर हैं। यहां की खासियत है दिन मे तेज धूप होने पर शाम होते ही बारिश होना तय है।और रात्रि का बेला और भी सुहावना होता है।


Conclusion:इस अनोखे मौसम की ही देन है की किशनगंज मे अभी तक किसी तरह की गर्मी से लोगों को हानि नहीं पहुंचा है। तेज धूप होने के वाबजूद धूप में भी मिठास हवा लोगों को राहत दे देती है। जबकि दार्जिलिंग की दूरी किशनगंज से लगभग160 किमी है। जिसके नतीजा है कि किशनगंज को लोग बिहार का मिनी दार्जिलिंग व चेरापूंजी कहते हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.