पटना: बिहटा में बालू माफिया की दबंगई सामने आई है. जमीन पर बालू भंडारण से मना करने पर जमीन मालिक की गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में तनाव है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
जमीन विवाद में एक व्यक्ति की हत्या
घटना बिहटा क्षेत्र के बिंदौल गांव की है जहां सोमवार को सुबह कुछ अज्ञात अपराधियों ने नेपाली राम नामक एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. दरअसल बिंदौल गांव में महादलित परिवार के नेपाली राम ने कुछ दबंगों को अपनी जमीन पर बालू का भंडारण करने से रोक दिया था, लेकिन दबंग उस जमीन को अपना जमीन बताकर बालू का भंडारण करते रहे. इसी बात को लेकर पिछले एक सप्ताह से जमीन और बालू वर्चस्व को लेकर विवाद चल रहा था.
पुलिस की निष्क्रियता
मृतक नेपाली राम के बेटे ने इस बाबत 4 दिन पहले बिहटा थाना में शिकायत भी दर्ज कराई थी. पुलिस की निष्क्रियता के कारण नेपाली राम को अपनी जान गवानी पड़ी. जब घटना घटी तो हमेशा की तरह मामले की तफ्तीश करने बिहटा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया.
आरोपियों को मिलेगी सजा
मामले में दानापुर एएसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि ये हत्या जमीन विवाद में की गई है. मामले में पुलिस छानबीन कर रही है. बिहटा थाने में शिकायत पहले से दर्ज होने के सवाल पर उन्होनें कहा कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जायेगा और आरोपियों को सजा मिलेगी.