भागलपुर. जिला के बिहपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों का तांडव देखने को मिला. यहां पर कोसी नदी के किनारे हरियो गांव में मकई की फसल की तैयारी कर रहे सुबोध सिंह को मोटरसाइकिल सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा.
यह भी पढ़ें- बिहार में लॉकडाउन: जानिए 2 जून से क्या खुलेंगे और क्या रहेगा बंद
एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया में सुबोध सिंह को पांच से छह गोली लगी है, जो कि अलग-अलग हथियार से चलाई गई है. मृतक की पत्नी ने बताया कि तीन नकाबपोश बदमाश अचानक मोटरसाइकिल लेकर सुबोध सिंह के पास खड़े हो गए और ताबड़तोड़ गोली चलानी शुरू कर दी. इसके बाद सड़क की दूसरी ओर एनएच की तरफ भाग गये.
मृतक की पत्नी के अनुसार उन्हें अंदेशा था कि गांव के लोग उनकी पति को मारने में लगे हुए हैं. इसलिए हम घर से बाहर नहीं जाने देते थे. पहले भी मर्डर केस में गांव की राजनीति में मेरे पति और बेटा को फंसाया गया था, जिसमें मेरा बेटा अभी भी जेल में है. आज हमारे पति की हत्या कर दी गयी.
मृतक ने की थी दो शादी
बता दें कि मृतक सुबोध सिंह की दो पत्नी थी. पहली शादी उसने अपने बड़े भाई की हत्या हो जाने के बाद बड़े भाई की पत्नी से की थी. वह दोनों पत्नी साथ में ही रहते थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.