पटना: मिशन 2020 को लेकर जदयू ने कमर कस ली है. आज से सदस्यता महाअभियान की शुरुआत की गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी शुरुआत की. इस मौके पर पार्टी कार्यालय पहुंचे पूर्व मंत्री सांसद ललन सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे.
कई लोगों ने JDU का थामा दामन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बंगाल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात, उड़ीसा, अरुणाचल प्रदेश सहित कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों को जदयू की सक्रिय सदस्यता प्रदान की. अपने बूथ संख्या 25 और वार्ड नंबर 9 के 25 लोगों को भी नीतीश कुमार ने पार्टी में शामिल किया.
सदस्यता अभियान की शुरुआत
इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आज से सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई है. पार्टी संविधान के तहत हर 3 साल पर सदस्यता का रिनुअल करती है और सक्रिय सदस्य बनाने का अभियान चलाती है. कल पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने वाली है. बैठक में अनेक राज्यों से पार्टी के सदस्य मौजूद रहेंगे.
'पार्टी के सदस्य करें पौधरोपन'
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जिन लोगों ने सदस्यता ग्रहण की है वह क्षेत्रों में जाकर सदस्य बनाए, ताकि पार्टी की मिशन को पूरा किया जा सके. हर पार्टी के सदस्य पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए अपने क्षेत्रों में पौधरोपन करें ताकि हमारा बिहार हरा भरा रहे और पर्यावरण भी स्वच्छ रहे.
JDU अरुणाचल प्रदेश में भी लड़ेगी चुनाव
जदयू ने कहा कि बिहार समेत देश के अन्य हिस्सों में भी जदयू संगठन को खड़ा करने का प्रयास कर रही है जिससे पार्टी को मजबूती मिलेगी. हाल ही के दिनों में अरुणाचल प्रदेश में भी चुनाव लड़ने का सिगनल चुनाव आयोग की तरफ से मिल गया है.