मधुबनी: सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा ने जिले के दो स्वास्थ्य कर्मियों को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है. इनके नाम रामसुंदर मंडल तथा मो. फूल हसन बताये जाते हैं.
बताया जाता है कि सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा ने जिले के दो कर्मचारियों बुनियादी स्वास्थ्य कार्यकर्ता रामसुंदर मंडल और चतुर्थवर्गीय कर्मचारी मो. फूल हसन को कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु संचालित कोविड केयर सेंटर/डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर रामपट्टी में प्रतिनियुक्ति दी थी।
ये भी पढ़ें: मधुबनीः DM का निर्देश, होम आइसोलेशन वाले मरीजों का रोजाना फॉलोअप करें
दोनों को किया गया था शोकॉज
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बाबूबरही को उन्हें विरमित करने एवं योगदान देने हेतु निर्देशित किया गया था. लेकिन आदेश के बावजूद रामसुन्दर मंडल एवं मो. फूल हसन ने कोविड केयर सेन्टर रामपट्टी में योगदान नहीं किया।
इस संबंध में रामसुन्दर मंडल और मो. फूल हसन से स्पष्टीकरण मांगा गया था जो अंसतोषप्रद था. इसके बाद वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान कर्तव्य में लापरवाही और वरीय अधिकारियों के आदेशों का पालन नहीं करने के आधार पर दोनों को निलंबित कर दिया गया.