बेगूसराय: बिहार में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला जिले के बलिया थाना अंतर्गत छोटी बलिया सदन चक्की गांव का है. जहां बीती रात हवाई फायरिंग की गई. इस दौरान 21 वर्षीय एक छात्र नीतीश कुमार को गोली लग गई, जिसके बाद वो गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिये उसे निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.
युवक को मारी गोली
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात छोटी बलिया सदन चक्की गांव में सुरेश शर्मा के लड़के की शादी हो रहा थी. इसी दौरान बारात जाने के क्रम में गोली चलाई गई और अपने घर की छत पर खड़े होकर बारात देख रहे नीतीश कुमार के सीने में गोली लग गई और वो गंभीर रूप से घायल हो गया.
निजी नर्सिंग होम में भर्ती
आनन-फानन में परिजनों ने उसे एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. फायरिंग की इस घटना के बाद बरात जा रहे लोगों में थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
घर खाली करने की मिली थी धमकी
परिजनों की मानें तो कुछ दिन पहले गौतम शर्मा ने घर खाली करने की धमकी दी थी. उन्होनें कहा था कि यदि घर खाली नहीं किया गया तो जान से मार देंगे. परिजनों का आरोप है कि बीती रात शादी यह मौका देख कर जानबूझ कर मेरे बेटे को गोली मार दी गई.