बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : बक्सर जिला और लोकसभा सीट अंतर्गत आने वाली राजपुर विधानसभा सीट को जेडीयू का गढ़ कहा जा सकता है. यहां हुए 10 चुनावों में 4 में जेडीयू ने जीत दर्ज की है. वर्तमान में ये सीट जेडीयू के पास है.
इस सीट के अस्तित्व की बात करें तो, 1977 में इसका गठन हुआ. राजपुर सुरक्षित सीटों में आती है.
- 2011 की जनगणना के अनुसार, राजपुर की कुल जनसंख्या 4 लाख 49 हजार 400 है.
- इस जनसंख्या में 18.9 फीसदी आबादी SC और 0.87 फीसदी ST है.
- 2019 की वोटर लिस्ट के मुताबिक, राजपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 3 लाख 19 हजार 990 है.
इस बार चुनावी मैदान में कुल 14 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाने उतरे हैं. एनडीए की ओर से जेडीयू और महागठबंधन की ओर से कांग्रेस उम्मीदवार मैदान में हैं. एलजेपी और आरएलएसपी भी इस सीट पर हुंकार भरने को तैयार हैं.
पार्टी | उम्मीदवारों के नाम |
JDU | संतोष कुमार निराला |
INC | विश्वनाथ राम |
LJP | निर्भय कुमार निराला |