ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी ने की महोबा से उज्‍ज्वला 2.0 योजना लॉन्च की, योगी भी रहे मौजूद - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी ने महोबा से 'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' के दूसरे चरण की शुरुआत की है. इस दौरान उन्होंने योजना के पहले चरण के विभिन्न राज्यों के पांच लाभार्थियों के साथ ऑनलाइन माध्यम से संवाद भी किया.

पीएम मोदी ने की शुरुआत
पीएम मोदी ने की शुरुआत
author img

By

Published : Aug 10, 2021, 7:21 AM IST

Updated : Aug 10, 2021, 3:38 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण का शुभारंभ किया. योजना के शुभारंभ के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महोबा में महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन सौंपे.

सीएम योगी बोले- उज्ज्वला योजना ने धुएं और लकड़ी के झंझट से दी मुक्ति

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना करोड़ों गरीब परिवारों के लिए स्वच्छ ईंधन और बेहतर जीवन को सुनिश्चित कर रहा है. गरीब परिवारों को उज्ज्वला योजना से धुएं और लकड़ी के झंझट से मुक्ति मिली है.

पीएम मोदी ने की महोबा से उज्‍ज्वला 2.0 योजना लॉन्च की

प्रधानमंत्री मोदी ने की उज्ज्वला योजना का लाभ उठा रही महिलाओं से बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से 'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' के दूसरे चरण की शुरुआत की और इस दौरान उन्होंने इस योजना का लाभ उठा रही महिलाओं से बातचीत भी की.

पीएम मोदी ने की महोबा से उज्‍ज्वला 2.0 योजना लॉन्च की

प्रधानमंत्री से बातचीत में उत्तराखंड के देहरादून की बूंदी देवी ने कहा, घर में जब तक एलपीजी नहीं था तबतक जीवन बेहद कष्टकारी था. हम जंगल से लकड़ी लाकर खाना बनाते थे, कभी लकड़ी गीली होने पर जलती नहीं थी, आंख में आंसू आते थे, समय पर खाना नहीं बनता था. अब गैस मिलने के बाद समय भी बचता है. हमने गाय भी पाली है और समय बचने पर अब मैं अपने पिता की भी सेवा करती हूं. गोवा के उत्तरी इलाके में रहने वाली एकता चोपड़ेकर ने प्रधानमंत्री को बताया कि पहले जंगल में जाकर लकड़ियां लानी पड़ती थीं और बरसात के मौसम में बहुत परेशानी होती थी, लेकिन गैस कनेक्शन मिलने के बाद बहुत सहूलियत हो गई है,इससे काफी समय बचता हैं,जिससे वह बच्चों की बेहतर देखभाल कर पाती हैं.

प्रधानमंत्री से बातचीत में गोरखपुर की किरन देवी अपनी बेटी साधना के साथ शामिल हुईं. उन्होंने कहा, हम स्वंय सहायता समूह के माध्यम से सिलाई करके, बांस के पंखे आदि बनाकर घर का खर्च चलाते हैं. गैस का कनेक्शन मिलने से अब समय बचता है और यह समय हम अपनी बेटी को पढ़ाने में लगाते हैं. किरन ने भावुक होकर कहा, आपको हमारी भी उम्र लग जाये प्रधानमंत्री जी.' इसी क्रम में पंजाब के अमृतसर की आशा देवी ने कहा, हमें गुरुद्वारे के माध्यम से गैस कनेक्शन के बारे में जानकारी मिली और मैंने इसके लिये कागज जमा किये और दो तीन दिन में कनेक्शन भी मिल गया. इससे समय बच रहा है इसके लिये आप का बहुत बहुत धन्यवाद. प्रधानमंत्री ने भोपाल की सुनीता वैष्णव से भी बात की.

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दस महिलाओं को गैस कनेक्शन के कागज सौंपे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, आज से छह वर्ष पूर्व बलिया से प्रधानमंत्री ने उज्जवला योजना के प्रथम चरण की शुरूआत की थी . राज्य के डेढ़ करोड़ परिवारों को पहले चरण में इस योजना का लाभ मिला. कोरोना काल में छह महीने तक नि:शुल्क गैस सिलेंडर भी उपलब्ध करायें गये. इस गैस कनेक्शन से महिलाओं के जीवन में बदलाव आया और उनका स्वास्थ्य बेहतर हुआ.

इससे पहले केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि उज्ज्वला 2.0 योजना में उन प्रवासी मज़दूरों के लिए विशेष प्रावधान किया गया है जो पहले पते के प्रमाण के अभाव में इस योजना से वंचित रह गए थे. अब एलपीजी कनेक्शन प्राप्त करने के लिए प्रवासी मज़दूरों को राहत दी गई है.

एक सरकारी प्रवक्ता ने सोमवार को बताया था कि उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण के 10 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री द्वारा ऑनलाइन प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे. प्रवक्ता ने बताया कि वह इस योजना के पहले चरण के विभिन्न राज्यों के पांच लाभार्थियों के साथ ऑनलाइन माध्यम से बातचीत भी करेंगे.

प्रवक्ता ने बताया कि 'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' के प्रथम चरण में राज्य के गरीब परिवारों को कुल एक करोड़ 47 लाख 43 हजार 862 एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं.

प्रवक्ता ने बताया कि सीएम योगी और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी महोबा की पुलिस लाइन के परेड मैदान में आयोजित जैव ईंधन प्रदर्शनी की भी शुरुआत करेंगे.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण का शुभारंभ किया. योजना के शुभारंभ के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महोबा में महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन सौंपे.

सीएम योगी बोले- उज्ज्वला योजना ने धुएं और लकड़ी के झंझट से दी मुक्ति

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना करोड़ों गरीब परिवारों के लिए स्वच्छ ईंधन और बेहतर जीवन को सुनिश्चित कर रहा है. गरीब परिवारों को उज्ज्वला योजना से धुएं और लकड़ी के झंझट से मुक्ति मिली है.

पीएम मोदी ने की महोबा से उज्‍ज्वला 2.0 योजना लॉन्च की

प्रधानमंत्री मोदी ने की उज्ज्वला योजना का लाभ उठा रही महिलाओं से बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से 'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' के दूसरे चरण की शुरुआत की और इस दौरान उन्होंने इस योजना का लाभ उठा रही महिलाओं से बातचीत भी की.

पीएम मोदी ने की महोबा से उज्‍ज्वला 2.0 योजना लॉन्च की

प्रधानमंत्री से बातचीत में उत्तराखंड के देहरादून की बूंदी देवी ने कहा, घर में जब तक एलपीजी नहीं था तबतक जीवन बेहद कष्टकारी था. हम जंगल से लकड़ी लाकर खाना बनाते थे, कभी लकड़ी गीली होने पर जलती नहीं थी, आंख में आंसू आते थे, समय पर खाना नहीं बनता था. अब गैस मिलने के बाद समय भी बचता है. हमने गाय भी पाली है और समय बचने पर अब मैं अपने पिता की भी सेवा करती हूं. गोवा के उत्तरी इलाके में रहने वाली एकता चोपड़ेकर ने प्रधानमंत्री को बताया कि पहले जंगल में जाकर लकड़ियां लानी पड़ती थीं और बरसात के मौसम में बहुत परेशानी होती थी, लेकिन गैस कनेक्शन मिलने के बाद बहुत सहूलियत हो गई है,इससे काफी समय बचता हैं,जिससे वह बच्चों की बेहतर देखभाल कर पाती हैं.

प्रधानमंत्री से बातचीत में गोरखपुर की किरन देवी अपनी बेटी साधना के साथ शामिल हुईं. उन्होंने कहा, हम स्वंय सहायता समूह के माध्यम से सिलाई करके, बांस के पंखे आदि बनाकर घर का खर्च चलाते हैं. गैस का कनेक्शन मिलने से अब समय बचता है और यह समय हम अपनी बेटी को पढ़ाने में लगाते हैं. किरन ने भावुक होकर कहा, आपको हमारी भी उम्र लग जाये प्रधानमंत्री जी.' इसी क्रम में पंजाब के अमृतसर की आशा देवी ने कहा, हमें गुरुद्वारे के माध्यम से गैस कनेक्शन के बारे में जानकारी मिली और मैंने इसके लिये कागज जमा किये और दो तीन दिन में कनेक्शन भी मिल गया. इससे समय बच रहा है इसके लिये आप का बहुत बहुत धन्यवाद. प्रधानमंत्री ने भोपाल की सुनीता वैष्णव से भी बात की.

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दस महिलाओं को गैस कनेक्शन के कागज सौंपे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, आज से छह वर्ष पूर्व बलिया से प्रधानमंत्री ने उज्जवला योजना के प्रथम चरण की शुरूआत की थी . राज्य के डेढ़ करोड़ परिवारों को पहले चरण में इस योजना का लाभ मिला. कोरोना काल में छह महीने तक नि:शुल्क गैस सिलेंडर भी उपलब्ध करायें गये. इस गैस कनेक्शन से महिलाओं के जीवन में बदलाव आया और उनका स्वास्थ्य बेहतर हुआ.

इससे पहले केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि उज्ज्वला 2.0 योजना में उन प्रवासी मज़दूरों के लिए विशेष प्रावधान किया गया है जो पहले पते के प्रमाण के अभाव में इस योजना से वंचित रह गए थे. अब एलपीजी कनेक्शन प्राप्त करने के लिए प्रवासी मज़दूरों को राहत दी गई है.

एक सरकारी प्रवक्ता ने सोमवार को बताया था कि उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण के 10 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री द्वारा ऑनलाइन प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे. प्रवक्ता ने बताया कि वह इस योजना के पहले चरण के विभिन्न राज्यों के पांच लाभार्थियों के साथ ऑनलाइन माध्यम से बातचीत भी करेंगे.

प्रवक्ता ने बताया कि 'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' के प्रथम चरण में राज्य के गरीब परिवारों को कुल एक करोड़ 47 लाख 43 हजार 862 एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं.

प्रवक्ता ने बताया कि सीएम योगी और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी महोबा की पुलिस लाइन के परेड मैदान में आयोजित जैव ईंधन प्रदर्शनी की भी शुरुआत करेंगे.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Aug 10, 2021, 3:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.