पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) बुधवार शाम दिल्ली रवाना हो गए. उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi), नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav), पूर्व सांसद मीसा भारती (Misa Bharti) भी थीं.
बता दें कि बिहार विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव के दौरान राजद सुप्रीमो लालू यादव दिल्ली से पटना पहुंचे थे. चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा था कि वह एक महीने तक पटना में रहेंगे, लेकिन एक दिन बाद ही वे पूरे परिवार के साथ दिल्ली चले गए. वे परिवार के साथ दिल्ली में ही दिवाली मनाएंगे.
बुधवार सुबह से ही यह चर्चा थी कि लालू यादव दिल्ली के लिए रवाना होंगे. वह शाम में पूरे परिवार के साथ एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए. वे दिल्ली में ही परिवार के साथ दिवाली मनाएंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार राबड़ी देवी पटना में छठ नहीं करेंगी. दिल्ली में ही वे पूरे परिवार के साथ छठ व्रत कर सकती हैं.
जानकारी दें कि लालू प्रसाद यादव लगभग साढ़े तीन साल बाद पटना आए थे. वह दो सप्ताह तक विधानसभा उपचुनाव के प्रचार-प्रसार के लिए बिहार में रुके. उन्होंने इस दौरान कुशेश्वरस्थान और तारापुर में चुनावी सभाएं कीं. लोगों से संवाद स्थापित किया. बिहार आने से पहले ही राजनीतिक गलियारों में लालू यादव का पुराना अंदाज भी देखने को मिला था. राजनीतिक जानकारों को लगने लगा था कि अब बिहार की राजनीति में लालू यादव की वापसी हो चुकी है.
पढ़ें - 5 साल बाद चाचा-भतीजे का साथ आना किसकी मजबूरी ? आखिर चाहते क्या हैं अखिलेश ?
बिहार उपचुनाव में दोनों सीटों पर मिली शिकस्त के एक दिन बाद ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए. इससे राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि वे अब बिहार की राजनीति में सक्रिय नहीं रहेंगे. हो सकता है कि अब दिल्ली में रहकर वे यूपी चुनाव का इंतजार करेंगे. दिल्ली से ही यूपी में अपने प्रतिद्वंद्वी पार्टी को शिकस्त देने की तैयारी कर सकते हैं. बता दें कि पटना आने से पहले ही उन्होंने यूपी के दिग्गज नेताओं से मुलाकात भी की थी.