नई दिल्ली: पंचशील पार्क में बुजुर्ग की हत्या करने वाले आरोपी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बीते सोमवार को साउथ दिल्ली के पंचशील पार्क इलाके में एक सनसनीखेज घटना सामने आई थी जहां बुजुर्ग की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. मृतक की पहचान 64 वर्षीय कारोबारी रोहित कुमार के रूप में हुई थी. बुजुर्ग अपने छोटे बेटे के साथ घर पर रहते थे. पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच में कई बिंदुओं पर काम किया.
घर का कुक निकला हत्यारा
आरोपी की पहचान मध्य प्रदेश निवासी 25 वर्षीय अभय सिकरवार के रूप में हुई है. उसे मोती नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया, जहां वह रसोइए के तौर पर काम कर रहा था. बताया जा रहा है कि आरोपी अभय कारोबारी के किराएदार का पूर्व कुक था. हत्या के पीछे की वजह भी सामने आई है. शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि आरोपी अभय अपनी प्रेमिका के साथ अच्छा जीवन बिताना चाहता था, इसलिए वो चोरी के इरादे से बिजनेसमैन के घर में घुसा था. जैसे ही वो घर में घुसा अचानक कमरे में सो रहे 64 वर्षीय बुजुर्ग रोहित कुमार की नींद खुल गई. उन्होंने विरोध किया तो आरोपी ने उनके ऊपर चाकू से हमला कर दिया और वहां से फरार हो गया.
पुलिस टीम ने करीब 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की इलेक्ट्रॉनिक निगरानी और तकनीकी विश्लेषण के बाद 64 वर्ष बुजुर्ग कारोबारी रोहित के हत्यारे अभय सिकरवार को गिरफ्तार कर लिया. वह तीसरी मंजिल पर रहने वाले किराएदार के घर पहले कुक का काम करता था. इसीलिए घर के बारे में पूरी जानकारी थी. इसके बाद पैसों के लालच में उसने घर में चोरी की योजना बनाई. उसने सोचा कि बुजुर्ग नीचे अकेले रहते हैं, ऐसे में आसानी से चोरी कर सकता है.
हाथापाई में बुजुर्ग को गले पर लगे चाकू-पुलिस
डीसीपी ने बताया, " आरोपी के घर में घुसने के बाद हुई हाथापाई में सिकरवार ने पीड़ित पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया." पुलिस ने पुष्टि की है कि आगे की जांच जारी है. बताया जा रहा है कि आरोपी पर कर्ज का बोझ था और अपनी प्रेमिका के साथ वह अच्छा जीवन व्यतीत करना चाहता था. इसीलिए उसको पैसे की सख्त जरूरत थी. बरहाल दिल्ली पुलिस ने इस हत्या के मामले को सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली के पंचशील पार्क इलाके में 64 वर्षीय बुजुर्ग की चाकू घोंपकर हत्या, पड़ोसी ने सुरक्षा पर कही ये बात
ये भी पढ़ें- दिल्ली में बस में लोगों को बैठाकर उनसे लूट करने वाले पांच बदमाश गिरफ्तार, जानें पूरा मामला