ETV Bharat / bharat

कोरोना संकट : महाराष्ट्र में सभी सरकारी दफ्तर सात दिनों के लिए बंद, 23 ट्रेनें रद

author img

By

Published : Mar 17, 2020, 4:50 PM IST

Updated : Mar 17, 2020, 6:49 PM IST

भारत में कोरोना वायरस के 137 मामले सामने आए हैं. कोरोना वायरस संक्रमण के कारण तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है. ताजा घटनाक्रम में रेल प्रशासन ने मुंबई की कई जगहों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया है. अब यात्रियों को 10 की जगह 50 रुपये देने होंगे, वहीं रेल विभाग ने 23 ट्रेनों के संचालन को भी रद कर दिया है. इस महामारी से महाराष्ट्र में 40 लोग संक्रमित है. पढ़ें पूरी खबर...

प्लेटफॉर्म
प्लेटफॉर्म

मुंबई : दुनिया के 150 से ज्यादा देशों में कोरोना वायरस अपने पैर पसार चुका है. अब तक सात हजार से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है. भारत की बात करें तो संक्रमण के सबसे ज्यादा 40 मामले महाराष्ट्र से आए हैं और इनमें एक व्यक्ति की मंगलवार की सुबह मौत हुई है. इस क्रम में मध्य रेलवे ने 23 ट्रेनों का संचालन रद कर दिया है. इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों को सात दिनों के लिए बंद कर दिया है.

मध्य रेल प्रशासन ने मुंबई, पुणे, नागपुर, भुसावल और सोलापुर स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की कीमतें बढ़ाने का एलान किया है. नई कीमतें 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दी गई हैं. यह जानकारी रेल विभाग ने ट्वीट कर दी.

मध्य रेलवे का ट्वीट
मध्य रेलवे का ट्वीट

बता दें कि रेल विभाग ने ट्रेनों में ज्यादा यात्रियों को 23 ट्रेनों के संचालन को रद कर दिया है. कोरोना वायरस की वजह से इन ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बहुत कम थी. बता दें कि इन ट्रेनों का संचालन महाराष्ट्र के स्टेशनों से होता था. ज्यादातर ट्रेनें राज्य में ही दौड़ती थी. यह जानकारी मध्य रेल विभाग ने ट्वीट कर दी.

मध्य रेलवे का ट्वीट
मध्य रेलवे का ट्वीट

इसके साथ ही महाराष्ट्र सरकार ने एहतियात के तौर पर राज्य के सभी सरकारी दफ्तरों को सात दिन के लिए बंद करने का आदेश दिया है.

कोरोना संक्रमण
रद गई ट्रेनों की सूची.

बता दें देश में कोरोना वायरस से 137 लोग संक्रमित है. वहीं इस महामारी से तीन लोगों की मौत हो चुकी है.

पुणे के डिविजनल कमिश्नर दीपक ने बताया कि पिंपरी-चिंचवाड़ में एक व्यक्ति का कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है. वह हाल ही में अमेरिका की यात्रा करके आया है. बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से 40 लोग संक्रमित हैं.

मुंबई : दुनिया के 150 से ज्यादा देशों में कोरोना वायरस अपने पैर पसार चुका है. अब तक सात हजार से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है. भारत की बात करें तो संक्रमण के सबसे ज्यादा 40 मामले महाराष्ट्र से आए हैं और इनमें एक व्यक्ति की मंगलवार की सुबह मौत हुई है. इस क्रम में मध्य रेलवे ने 23 ट्रेनों का संचालन रद कर दिया है. इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों को सात दिनों के लिए बंद कर दिया है.

मध्य रेल प्रशासन ने मुंबई, पुणे, नागपुर, भुसावल और सोलापुर स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की कीमतें बढ़ाने का एलान किया है. नई कीमतें 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दी गई हैं. यह जानकारी रेल विभाग ने ट्वीट कर दी.

मध्य रेलवे का ट्वीट
मध्य रेलवे का ट्वीट

बता दें कि रेल विभाग ने ट्रेनों में ज्यादा यात्रियों को 23 ट्रेनों के संचालन को रद कर दिया है. कोरोना वायरस की वजह से इन ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बहुत कम थी. बता दें कि इन ट्रेनों का संचालन महाराष्ट्र के स्टेशनों से होता था. ज्यादातर ट्रेनें राज्य में ही दौड़ती थी. यह जानकारी मध्य रेल विभाग ने ट्वीट कर दी.

मध्य रेलवे का ट्वीट
मध्य रेलवे का ट्वीट

इसके साथ ही महाराष्ट्र सरकार ने एहतियात के तौर पर राज्य के सभी सरकारी दफ्तरों को सात दिन के लिए बंद करने का आदेश दिया है.

कोरोना संक्रमण
रद गई ट्रेनों की सूची.

बता दें देश में कोरोना वायरस से 137 लोग संक्रमित है. वहीं इस महामारी से तीन लोगों की मौत हो चुकी है.

पुणे के डिविजनल कमिश्नर दीपक ने बताया कि पिंपरी-चिंचवाड़ में एक व्यक्ति का कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है. वह हाल ही में अमेरिका की यात्रा करके आया है. बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से 40 लोग संक्रमित हैं.

Last Updated : Mar 17, 2020, 6:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.