ETV Bharat / bharat

नड्डा, शाह की बिहार बीजेपी नेताओं के साथ बैठक, उम्मीदवारों की सूची पर चर्चा - बिहार विधानसभा चुनाव 2020

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में मंथन जारी है. आज देर शाम बीजेपी यह एलान कर सकती है कि पहले चरण की किन-किन सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ेगी और किस सीट से कौन उम्मीदवार हो सकता है. वहीं सूत्रों के अनुसार वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी भी दिल्ली में बीजेपी के आला कमान के संपर्क में हैं.

bihar assembly elections by end of day
बिहार में बीजेपी और जेडीयू की सीटें
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 1:09 PM IST

नई दिल्ली/पटना : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर इस वक्त बिहार चुनाव को लेकर एक अहम बैठक चल रही है. इसमें जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव, बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस और बिहार बीजेपी के कुछ प्रमुख नेता मौजूद है. करीब दो घंटे तक बैठक चलेगी.

देर शाम सीटों और उम्मीदवारों का एलान संभव
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर को होनी है. एक अक्टूबर से नामांकन शुरू हो गया है. नामांकन की आखिरी तारीख पहले चरण के लिए 8 अक्टूबर है. आज देर शाम बीजेपी यह एलान कर सकती है कि पहले चरण की किन-किन सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ेगी और किस सीट से कौन उम्मीदवार हो सकता है.

नड्डा, शाह की बिहार बीजेपी नेताओं के साथ बैठक

बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक
रविवार देर शाम बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी. इसमें पीएम मोदी, अमित शाह समेत चुनाव समिति के तमाम लोग मौजूद थे. उस दौरान भी उम्मीदवारों के नाम पर मंथन हुआ था. कितनी सीटों पर लड़ना है इस पर चर्चा हुई. किन-किन सीटों पर लड़ा जाए इस पर भी विचार विमर्श हुआ. चुनावी रणनीति पर भी बातचीत की गई.

पढ़ें - बिहार: मलिक हत्या मामले में तेजस्वी, तेजप्रताप समेत छह के खिलाफ एफआईआर

वीआईपी की एनडीए में हो सकती है एंट्री
खबरों के मुताबिक बिहार में बीजेपी और जेडीयू बराबर बराबर-सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जेडीयू अपने कोटे से जीतन राम मांझी को सीटें देगी. सूत्रों के अनुसार वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी भी दिल्ली में बीजेपी के आला कमान के संपर्क में हैं. वो भी पार्टी आला कमान से मुलाकात कर सकते हैं. एनडीए में उनकी भी इंट्री हो सकती है. अगर एनडीए में उनकी एंट्री होती है तो ऐसे में बीजेपी अपने कोटे से उनको कुछ सीटें दे सकती है.

नई दिल्ली/पटना : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर इस वक्त बिहार चुनाव को लेकर एक अहम बैठक चल रही है. इसमें जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव, बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस और बिहार बीजेपी के कुछ प्रमुख नेता मौजूद है. करीब दो घंटे तक बैठक चलेगी.

देर शाम सीटों और उम्मीदवारों का एलान संभव
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर को होनी है. एक अक्टूबर से नामांकन शुरू हो गया है. नामांकन की आखिरी तारीख पहले चरण के लिए 8 अक्टूबर है. आज देर शाम बीजेपी यह एलान कर सकती है कि पहले चरण की किन-किन सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ेगी और किस सीट से कौन उम्मीदवार हो सकता है.

नड्डा, शाह की बिहार बीजेपी नेताओं के साथ बैठक

बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक
रविवार देर शाम बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी. इसमें पीएम मोदी, अमित शाह समेत चुनाव समिति के तमाम लोग मौजूद थे. उस दौरान भी उम्मीदवारों के नाम पर मंथन हुआ था. कितनी सीटों पर लड़ना है इस पर चर्चा हुई. किन-किन सीटों पर लड़ा जाए इस पर भी विचार विमर्श हुआ. चुनावी रणनीति पर भी बातचीत की गई.

पढ़ें - बिहार: मलिक हत्या मामले में तेजस्वी, तेजप्रताप समेत छह के खिलाफ एफआईआर

वीआईपी की एनडीए में हो सकती है एंट्री
खबरों के मुताबिक बिहार में बीजेपी और जेडीयू बराबर बराबर-सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जेडीयू अपने कोटे से जीतन राम मांझी को सीटें देगी. सूत्रों के अनुसार वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी भी दिल्ली में बीजेपी के आला कमान के संपर्क में हैं. वो भी पार्टी आला कमान से मुलाकात कर सकते हैं. एनडीए में उनकी भी इंट्री हो सकती है. अगर एनडीए में उनकी एंट्री होती है तो ऐसे में बीजेपी अपने कोटे से उनको कुछ सीटें दे सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.