शेखपुरा: जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 2,000 का आंकड़ा पार कर चुका है. बुधवार को जिले में कोरोना के 15 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 2005 हो गई है. वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार जिले के विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाकर कोरोना जांच किया जा रहा है.
आंकड़ों पर गौर करें तो जिले में कोरोना के 1,033 केस 8 अगस्त तक मिले है. जिसके बाद से 972 से अधिक केस मात्र 38 दिनों में मिले. कोरोना संक्रमण की सबसे तेज रफ्तार जुलाई और अगस्त महीने में रही. संक्रमण की तेज रफ्तार को देखते हुए राज्य और जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं अनलॉक लगते ही पूर्व की भांति बाज़ारों में दुकानें खुलने लगी है. बुधवार को जिले के चांदनी चौक से कटरा चौक तक लोगों की काफी भीड़ देखी गई. बता दें कि अब तक जिले में कोरोना संक्रमण का शिकार होकर 9 लोगों की मौत हो चुकी है.
रिकवरी रेट 60 प्रतिशत से अधिक
वहीं, बुधवार को भी आइसोलेशन अवधि पूरा कर चुके 24 लोगों को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया. कोरोना को मात देकर जिंदगी की जंग जीतने वाले लोगों की संख्या 1,849 हो चुकी है. इस समय जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 155 है. जिसमें 142 संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. जिले में कोरोना पॉजिटिव की रिकवरी रेट की 60 प्रतिशत से अधिक है. वहीं, अब तक जिले में कुल 49,353 सैंपलों का जांच की जा चुकी है.
शिविर लगाकर लगातार किया जा रहा कोरोना जांच
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार जिले के विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाकर कोरोना जांच किया जा रहा है. जिसमें सैंपल की जांच में संक्रमण की पुष्टि होने पर सम्बंधित पीएचसी प्रभारी द्वारा उचित परामर्श के साथ होम आइसोलेट या कोविड केयर सेंटर भेजा जा रहा है. दरअसल जिला प्रशासन के के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों को लेकर कोरोना जांच की रफ्तार भी तेज कर दी है. लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाकर लोगों का एंटीजन किट से जांच किया जा रहा है. वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रोजाना संदिग्ध मरीजों की जांच की जा रही है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों का सैंपल ले रही है और उनका एंटीजन किट से कोरोना जांच की जा रही है. जांच के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.