पोकरण. शहर में पेयजल समस्या को दूर करने के लिए पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी के निर्देश के बाद जलदाय विभाग एक्शन मोड पर है. विभाग ने हाल ही में एम.बी. वैल हैडवर्क्स व रामदेवसर तालाब के पास दो नए ट्यूबवेल खुदवाया है. दोनों ट्यूबवेल में अब पानी आने से शहर वासियों को राहत मिली है. बता दें कि गत दिनों पंचायत समिति सांकड़ा के सभागार में हुई बैठक में पोकरण विधायक ने विभागीय अधिकारियों को प्लान बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए थे.
पोकरण में जलदाय विभाग ने खुदवाए दो नए ट्यूबवेल, पानी आने से अब निः शुल्क सप्लाई चालू
Published : Jun 11, 2024, 12:28 PM IST
पोकरण. शहर में पेयजल समस्या को दूर करने के लिए पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी के निर्देश के बाद जलदाय विभाग एक्शन मोड पर है. विभाग ने हाल ही में एम.बी. वैल हैडवर्क्स व रामदेवसर तालाब के पास दो नए ट्यूबवेल खुदवाया है. दोनों ट्यूबवेल में अब पानी आने से शहर वासियों को राहत मिली है. बता दें कि गत दिनों पंचायत समिति सांकड़ा के सभागार में हुई बैठक में पोकरण विधायक ने विभागीय अधिकारियों को प्लान बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए थे.